अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

शहर की बॉर्डर पर लगे फिक्स पॉईंट का दौरा किया सीपी ने

अमरावती/दि.22- शहर के पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने आज अमरावती पुलिस आयुक्तालय की सीमा पर लगे पुलिस के फिक्स पॉईंट का दौरा और मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने सीआईएफएस की टुकडियों के मुक्काम ठिकानों का भी मुआयना किया. नवीनचंद्र रेड्डी राजापेठ-छत्री तलाव, यवतमाल टी पॉईंट, अकोला टी पॉईंट, एसआरपीएफ कैंप परिसर, होटल गौरी इन के पास, भातकुली रेलवे फाटक और दर्यापुर फाटा के चेक पोस्ट पर गए.

 

Back to top button