बीज की कालाबाजारी करनेवाले केंद्र चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
864 का पैकेट 1400 रूपए में बेचा
अमरावती/दि.30– जिले में विशिष्ट किस्म के बीटी बीज की कालाबाजारी किए जाने की बात उजागर हुई. तेल्हारा तहसील के अडसूल के कृषि केंद्र में बीज की कालाबाजारी हो रही थी. तेल्हारा पंस के कृषि अधिकारी भरतसिंह चव्हाण की शिकायत पर अडसूल के अश्विनी एग्रो एजेंसी के संचालक रामकृष्ण पोहरे के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक कपास के विशिष्ट किस्म के बीज के लिए किसान सुबह से ही कृषि केंद्रों पर कतारे लगा रहे है. फिर भी बीज नहीं मिलते. उन बीजों की ज्यादा दाम पर बिक्री किए जाने की जानकारी कृषि विभाग को मिली. इसलिए उडनदस्ते ने डमी ग्राहक बनकर कृषि केंद्र पर छापा मारकर 8.64 रू. का पैकेट 1400 रूपए में बेचते हुए उसे रंगे हाथ पकडा.
* उडनदस्ते की कार्रवाई
गुप्त खबर के आधार पर जिला अधीक्षक शंकर हिरवे, जिप के जिला कृषि अधिकारी मिलिंत जंजाल के मार्गदर्शन में तहसील जिला उडनदस्ते ने छापा मारकर यह कार्रवाई की. इस दस्ते ने मुहीम अधिकारी महेंद्र कुमार सालखे, जिला गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक सतीश दांडगे, तहसील कृषि अधिकारी भरतसिंह चव्हाण, विस्तार अधिकारी कोमल भास्कर , कृषि सहायक प्रदीप तिवाले का समावेश था.