अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

खरीफ सत्र के लिए 1600 करोड रुपए का फसल कर्ज, लक्ष्यांक में 100 करोड की वृद्धि

कर्जदार और सभासदो की संख्या बढ़ने की संभावना

अमरावती/दि. 2– इस बार के खरीफ सीजन हेतु 1600 करोड रुपयो का लक्ष्यांक तय किया गया है तथा जिलास्तरीय बैकिंग समिति ने इस लक्ष्यांक को मान्यता भी दी है. जिसके चलते कर्ज वितरण का काम शुरू हुआ है. हालांकि अब तक किसी ने भी फसल कर्ज नहीं लिया है.
बता दे कि पिछले खरीफ सीजन में 1500 करोड रुपयो के फसल कर्ज वितरण का टारगेट था और उस सीजन के दौरान 1475 करोड रुपयो का फसल कर्ज वितरित किया गया था. वहीं इस बार कर्ज के लक्ष्यांक में 100 करोड रुपयो की वृद्धि की गई है तथा अनुमान जताया गया है कि इस सीजन में फसल कर्ज लेने वाले सभासदो की संख्या में भी अच्छा खासा इजाफा होगा.
याद रहे कि खरीफ के सीजन दौरान सभी किसान फसल कर्ज लेकर ही अपनी खेती किसानी करते है. जिसके चलते राष्ट्रीयकृत बैंको सहित निजी एवं ग्रामीण क्षेत्र की बैंको सहित जिला मध्यवर्ती सहकारी बैक द्वारा किसानों को फसल कर्ज की आपूर्ति की जाती है. जिसके तहत 1 अप्रैल से 30 सितंबर की कालावधि के दौरान फसल कर्ज दिया जाता है. ऐसे में विगत 1 अप्रैल से इस वर्ष केै खरीफ सीजन हेतु कर्ज वितरण भलेो ही शुरू हो गया है, लेकिन अब तक किसी ने भी फसल कर्ज नहीं लिया है. प्रति वर्ष जून माह के प्रारंभ से फसल कर्ज की मांग का दौर तेज होता है. ऐसा अब तक का अनुभव है.

वहीं इस बीच वर्ष 2024-25 के खरीफ सीजन हेतु जिलास्तरीय बैंकिंग समिति ने गत वर्ष के कर्ज लक्ष्यांक में 100 करोड रुपयो की वृद्धि करते हुए अब इसे 1600 करोड रुपए तय किए है. इस सीजन के दौरान 2 लाख 2 हजार 340 किसान फसल कर्ज लेंगे, ऐसा अनुमान लगाते हुए लक्ष्य तय किया गया है. कुल लक्ष्यांक में से राष्ट्रीय बैंको के लिए 830 करोड, निजी क्षेत्र की बैंको के लिए 129 करोड, ग्रामीण बैंको के लिए 21 करोड तथा जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंको के लिए 629 करोड रुपयो का लक्ष्यांक तय किया गया है.
गत वर्ष के खरीफ सीजन में 1 लाख 26 हजार 330 किसानों ने 1475 करोड रुपयो का फसल कर्ज लिया था. जो कुल लक्ष्यांक की तुलना में 98 फीसद था. इसके तहत सर्वाधिक कर्ज वितरण जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक द्वारा किया गया. जिला बैंक ने 56 हजार 962 किसानों को 589 करोड रुपए का कर्ज दिया था. जो तय लक्ष्य की तुलना में 103 फीसद था. वहीं निजी बैंको ने लक्ष्यांक की तुलना में 68 फीसद कर्ज वितरित करते हुए 2678 किसानों को 63.44 करोड रुपए का कर्ज दिया.

Related Articles

Back to top button