अन्यअमरावतीमुख्य समाचार

फसल कर्ज की दरें हुई तय, बैंकों ने दी स्वीकृति

सोयाबीन हेतु 51 हजार व कपास हेतु 60 हजार रुपए प्रति हेक्टेअर की दर

अमरावती/दि.3 – खरीफ फसलों की बुआई का सीजन शुरु होने में अब करीब एक माह का समय बचा हुआ है. जिसके चलते बुआई की तैयारी हेतु हर स्तर पर अच्छी खासी दौड-भाग चल रही है. इस बार के सीजन में फसल कर्ज वितरण हेतु 1450 करोड रुपए का लक्ष्यांक दिया गया है. जिसके लिए जिले की बैंकों द्बारा फसल कर्ज की दरें तय की गई है. साथ ही तकनीकी गट सभा द्बारा निश्चित की गई दरों को बैंकों ने स्वीकृत भी किया है. जिसके मुताबिक सोयाबीन के लिए प्रति हेक्टेअर 51 हजार रुपए व कपास के लिए प्रति हेक्टेअर 60 हजार रुपए की दर से कर्ज मिलेगा.
इस बार फसल कर्ज वितरण का लक्ष्यांक निश्चित करने में थोडा विलंब हो गया. हालांकि बैंकों ने इससे पहले ही कर्ज वितरण का काम शुरु कर दिया. इस संदर्भ में राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में कर्ज का टारगेट तय किया गया था. जिसके बाद जिलाधीश की अध्यक्षता में जिलास्तरीय बैंकर्स यानि डीएलबीसी की बैठक होने में कुछ विलंब हुआ. जिसमें टारगेट व फसल कर्ज वितरण की दरें तय किए गए, जिसमें विगत सीजन की तुलना में इस वर्ष अंशत: वृद्धि की गई.
बता दें कि, जिले में विभिन्न बैंकों की 363 शाखाएं है और इन शाखाओं को खरीफ सीजन हेतु 1450 करोड व रबी सीजन हेतु 470 करोड रुपयों का लक्ष्यांक देने के साथ ही कर्ज वितरण के लिए विभिन्न फसलों हेतु प्रति हेक्टेअर कर्ज की दरें भी निश्चित करते हुए बताई गई. जिसके अनुसार कुछ बैंकों ने फसल कर्ज वितरण का काम शुरु कर दिया है.

* बैंक निहाय लक्ष्यांक
राष्ट्रीयकृत बैंक – 867.50 करोड
ग्रामीण बैंक – 17.50 करोड
जिला बैंक – 565 करोड
कुल लक्ष्यांक – 1450 करोड

Related Articles

Back to top button