हर प्रत्याशी के पीछे नये समर्थकों की भीड
अमरावती/दि.16– इस समय सभी नेता लोकसभा चुनाव की धामधूम में व्यस्त है. साथ ही हर गांव व शहर में चुनाव-प्रचार का जोर बढा हुआ है. वहीं इस चुनाव में उम्मीदवारों सहित नेताओं के आगे-पीछे नये समर्थकों की भीड जमकर दिखाई दे रही है. साथ ही पुराने पर हमेशा ही साथ दिखाई देने वाले कार्यकर्ता इस समय प्रचार से पूरी तरह गायब है.
जैसे-जैसे लोकसभा का चुनाव आगे बढ रहा है, वैसे-वैसे शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार की घूम तेज हो रही है. परंतु हर पार्टी के प्रत्याशी के साथ रहने वाले लोगों में पुराने व निष्ठावाण कार्यकर्ता खोजने पड रहे है. इस समय प्रचार करने के लिए प्रत्येक प्रत्याशी के समर्थकों के वाहनों का काफिला गांव-गांव घूम रहा है. विगत एक सप्ताह से जिले में बेमौसम बारिश सहित ओलावृष्टि हो जाने के चलते गर्मी का जोर काफी हद तक कम हुआ है. ऐसे में तापमान से राहत मिल जाने के चलते सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों व समर्थकों में अच्छा-खासा उत्साह बन गया है. गांव-गांव में प्रत्याशियों एवं विभिन्न पार्टियों के नेताओं की कॉर्नर बैठक व सभाएं ली जा रही है. परंतु हर जगह पर नये-नये कार्यकर्ता व समर्थक दिखाई दे रहे है. ऐसे में मतदाताओं द्वारा ही यह सवाल पूछा जा रहा है कि, पुराने कार्यकर्ता कहां पर है. चूंकि सभी राजनीतिक दलों के चिर-परिचित, पुराने व निष्ठावाण पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव से कुछ हद तक दूरी बना रखी है. जिसके चलते उन पदाधिकारियों व नेताओं के समर्थक विधायकों ने भी खुद को चुनाव प्रचार से कुछ हद तक अलिप्त रखा है.