सीएसके टीम की आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी बरकरार
चारों मैचेस जीतना और बेहतर रनरेट रखेगा काफी मायने
नई दिल्ली/दि.२०–आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का परफ़ॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा है. सीजन के 37वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई को 7 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही आईपीएल 2020 के प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई आखिरी पायदान पर पहुंच गई है. सीएसके की टीम ने अबतक 10 मैच खेले हैं जिसमें से 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं अबतक केवल 3 मैच ही जीत पाए हैं. प्लेऑफ की रेस में अब चेन्नई काफी पीछे नजर आ रही है. उनका प्ले ऑफ में यहां से जगह बनाना मुश्किल है लेकिन नमुमकिन नहीं है. सीएसके की टीम को अब अपने सभी मैच जीतने होंगे, इसके बाद भाग्य के सहारे चेन्नई आईपीएल 2020 के प्लेऑफ में पहुंच सकती है.
चेन्नई सुपरकिंग्स को अब आगे 4 मैच खेलने हैं. प्लेऑफ में सीएसके को अपनी उम्मीदवारी पेश करनी है तो अपने बचे चारों मैच जीतने होंगे. 4 मैच जीतने के बाद सीेसके के पास 14 अंक हो जाएगें. सीएसके को न सिर्फ सभी मैच जीतने हैं बल्कि बड़े अंतर से जीतकर अपने नेट-रनरेट को भी दूसरे टीमों से बेहतर करना होगा. यहां से यकीनन चेन्नई के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल है लेकिन 2019 के आईपीएल में हैदराबाद की टीम 12 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंची है. सीएसको को हैदराबाद के पिछले साल के स्थिती को आत्मविश्वास का हथियार बनाकर आगे के मैचों में उतरना होगा.
राजस्थान रॉयल्स , किंग्स इलेवन पंजाब, हैदराबाद और केकेआर की टीम यदि अपने बचे मैच हारती है तो सीएसके के लिए धुंधली सी उम्मीद बंध जाएगी. अगर सीएसके अपने सभी बाकी मैच जीतती है और बाकी दूसरी टीम केकेआर, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के अंक 12 से ज्यादा हासिल नहीं कर पाती है तो चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी. वैसे अब धोनी एंड कंपनी को बेहतरीन परफॉर्मेंस के अलावा किस्मत के सहारे रहना होगा.आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम प्लेऑफ में पहुंचने से रह जाएगी 3 बार की चैंपियन सीएसके की टीम इस बार बेहद ही फिसड्डी साबित हुई है. कप्तान धोनी का बल्ला पूरी तरह से खामोश हैं. अब यहां से चेन्नई की किस्मत को पलटना है तो धोनी के बल्ले से रन निकलने होंगे. हर मैच में सीएसके के बल्लेबाजों को धमाकेदार परफॉर्मेंस करना होगा.