अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

एसओएस में रविवार को सीटीईटी परीक्षा का नियोजन

अमरावती/दि.18– केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा भारत में आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की यह परीक्षा है. इस परीक्षा में नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए इसे आयोजित किया जाता है. जिसके चलते अब रविवार को अमरावती शहर में निर्धारित 22 केन्द्रो पर यह परीक्षा का नियोजन किया जाएगा और वर्ष 2024 की परीक्षा के लिए स्कूल ऑफ स्कॉलर का भी चयन हुआ है. इंग्लिश माध्यम की स्कूलों में आज के दौर में सीबीएसई पैटर्न की स्कूलों का सबसे ज्यादा प्रभाव दिख रहा है. जिसके चलते पालक अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु ऐसी स्कूलों मे ज्यादा रुचि रखते हैं जहां पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीटीईटी) के द्वारा बच्चों को शिक्षा दी जाती है.

इस कड़ी में अमरावती शहर की शिक्षा के शिखर पर रहने वाली स्कूल ऑफ स्कॉलर का नाम सुनने को मिलता है. और स्कूल ऑफ स्कॉलर के प्राध्यापक. डॉ सुरेश लकड़े वर्ष 2020 से अमरावती जिले की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की जिम्मेदारी को निभारहे हैं. और रविवार को होने वाली उएढए की परीक्षा के संपूर्ण नियोजन का की जोबदारी इन्हीं पर है. रविवार को होने वाली इस परीक्षा में अमरावती शहर में कुल 22. निर्धारित केंद्रों पर यह परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और इस परीक्षा में दो चरणों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी पहले चरण में. 5308 शिक्षक होंगे और दूसरे चरण में 7930 शिक्षक होंगे. पहले चरण के लिए यह परीक्षा कक्षा 1 से लेकर 5 तक के शिक्षकों के लिए होगी. और दूसरे चरण की परीक्षा कक्षा 6 से लेकर 10 तक के शिक्षकों के लिए होगी. इस परीक्षा के संदर्भ में स्कूल ऑफ स्कॉलर के प्राध्यापक डॉक्टर सुरेश लकडे ने जानकारी दी है कि यह परीक्षा 150 अंक की होती है और इसमें शिक्षकों को पात्र होने के लिए 60% अंक लेना पड़ता है

Back to top button