सांस्कृतिक युवा महोत्सव स्पंदन कार्यक्रम का समापन
पीडीएमएमसी के कार्यक्रम में 654 विद्यार्थी शामिल
अमरावती /दि. 25– स्थानीय पीडीएमएमसी में महाराष्ट्र आरोग्य विज्ञान विद्यापीठ के सांस्कृतिक युवा महोत्सव स्पंदन-2024 की नाट्य कला स्पर्धा का आयोजन 22 व 23 अप्रैल को संपन्न हुआ. महाराष्ट्र के 49 वैद्यकीय महाविद्यालयों से 654 विद्यार्थी व 50 टीम व्यवस्थापक सहभागी हुए थे. इस नाट्य कला प्रकार में स्किट, माइम, मिमिक्री व 1 अॅक्ट प्ले का समावेश था. समापन कार्यक्रम में विद्यार्थी कल्याण विभाग के संचालक डॉ. देवेंद्र पाटिल, विद्यापीठ समन्वयक डॉ. किरण टवलारे, विवेक भोसले, पुणे विभाग के समन्वयक डॉ. हर्षल मोरे, अधिसभा सदस्य डॉ. जयमाला शिरके आदि सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे. इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों का अभिनंदन किया. साथ ही इस दो दिवसीय आयोजन के उत्कृष्ट नियोजन के बदले सभी संबंधितों का अभिनंदन किया. अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख ने नाशिक स्वास्थ्य विज्ञान विद्यापीठ की कुलगुरु लेफ्टिनंद जनरल माधुरी कानिटकर, प्रति कुलगुरु प्रा. डॉ. मिलिंद निकुंभ आदि सभी अधिकारियों के प्रति उत्कृष्ट नियोजन के बदले आभार व्यक्त किया. स्पंदन कार्यक्रम में प्रस्तुत विविध कला प्रकारो में विजयी हुए विद्यार्थियों का मान्यवरों के हस्ते ट्रॉफी, मेडल वन प्रमाणपत्र देकर अभिनंदन किया गया तथा उज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी गई. संचालन निहारिका देशमुख, श्रीनाथ साबले ने तथा आभार प्रदर्शन सई शिंगने ने किया. कार्यक्रम के प्रारंभ में मान्यवरों के हाथों डॉ. पंजाबराव देशमुख की प्रतिमा का पूजन, माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया.