चांदूर रेल्वे/दि.30- बेमौसम बारिश और तुफान की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. किसानों पर संकट आ गया है. तहसील के येरड परिसर में रविवार को तड़के 4 बजे बारिश के साथ चक्रवात के कहर ने भारी नुकसान कर दिया.आस पास के गाँव झिबला में दो घरों के टीन व खरबी मांडगड में एक घर के टीन उड़ गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार झिबला, खरबी चक्रवात और बारिश की चपेट में आकर झिबला निवासी रूकसाना यूसुब शाह, राहुल रामदास केवट के घरों के टीन के छप्पर उड़ गए तथा खरबी मांडवगड निवासी अंकुश संतोष सोनबावने के घर के टीन उड़ने से बारिश में भीगकर अनाज व जीवनावश्यक सामग्री खराब हो गयी. घबराए परिवार के सदस्य बाहर निकलने से सौभाग्यवश जीवित हानि टली. नुकसान प्रभावित तीनों नागरिकों ने आर्थिक मदद की मांग की है. नुकसान की जानकारी येरड के सरपंच प्रशांत देशमुख, पुलिस पाटील प्रतिभा पटेल को दी गई इस समय येरड नागरीक बंडी संख्या में उपस्थित थे.