डांस टीचर ने ही किया छात्रा पर लैंगिक अत्याचार

मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

* चांदूर रेल्वे शहर की घटना
चांदूर रेल्वे /दि.23- शहर के नेहरु प्राथमिक शाला व वुश एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 25 अप्रैल से 22 मई तक ग्रीष्मकालीन क्रीडा शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में बडी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहभाग लिया. शिविर में सिखाने वाले मोर्शी के निजी डांस टीचर द्वारा एक नाबालिग छात्रा पर जबरदस्ती लैंगिक अत्याचार किये जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम राजेश अर्जुन थोरात है.
जानकारी के मुताबिक चांदूर रेल्वे में आयोजित ग्रीष्मकालीन कला क्रीडा शिविर में अनेक छात्र-छात्राओं ने सहभाग लिया था. इसमें पीडित छात्रा का भी समावेश था. इसी शिविर में डांस टीचर के रुप में राजेश अर्जुन थोरात विद्यार्थियों को सिखाता था. पीडित युवती से निकटता बढाने का प्रयास करते हुए उसने चांदूर के मंगलमूर्ति नगर में किराये से कमरा लिया. पश्चात मौका देखकर पीडिता को काम निमित्त फोन कर कमरे पर बुलाया. वहां पीडिता पर लैंगिक अत्याचार किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. भयभीत हुई पीडिता ने यह बात किसी को बतायी नहीं. दो से तीन दिन तक वह शिविर में नहीं गई. पश्चात शिविर से आरोपी ने अपने सहयोगी के फोन से पीडिता को स्नैप चैट पर मैसेज किया. तब पीडिता शिविर में गई. वहां उसने शिविर की एक महिला को आतबीती सुनाई. तब आरोपी डांस टीचर राजेश थोरात को सबक सिखाया गया. पश्चात पीडिता की मां ने 22 मई को चांदूर थाने में शिकायत दर्ज की. शिकायत की गंभीरता को देखते हुए उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष खांडवे के मार्गदर्शन में एक घंटे में ही आरोपी शिक्षक गिरफ्तार कर उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (1), 64 (एफ), 65 (1), 75 (2), 78 (2), 351 (3), 3 (5) और पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button