अन्य

चना खरीदी में दत्तापुर खरीदी-बिक्री संस्था राज्य में तीसरे स्थान पर

चना खरीदी में दत्तापुर खरीदी-बिक्री संस्था राज्य में तीसरे स्थान पर
धामणगांव रेल्वे- दि. 28  पिछले 50 सालों से पारदर्शिता व किसानों की विश्वासपात्र दत्तापुर खरीदी बिक्री संस्था चना खरीदी में राज्य में तीसरे स्थान पर रही. संस्था द्बारा चना, तुअर, सोयाबीन खरीदी करनेवाले किसानों को 1 करोड रूपये दिए गये. दत्तापुर खरीदी बिक्री संस्था की हाल ही में अध्यक्ष सुरेश जाधव की अध्यक्षता मेें बैठक ली गई. बैठक में कृषि माल तारण योजना, नाफेड चना खरीदी, तुअर खरीदी संस्था का ऑडिट, व्यापारी पत्रक, लाभ-हानि का ब्यौरा दिया गया. सभा में 500 से 600 सदस्य उपस्थित थे. सभा में जवाहर सहकारी सुतगिरनी के उपाध्यक्ष विजय उगले ने संस्था द्बारा की गई तुअर, चना खरीदी व तारण तथा संस्था के संपूर्ण कामकाज को लेकर समाधान व्यक्त किया. जिला बैंक के संचालक श्रीकांत गावंडे, पूर्व उपाध्यक्ष विधायक जाधव ने भी मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष न.म.पाचबुध्दे, संचालक वी.द. होडाणे, सु.भै. जयस्वाल, ब्री.ई.ठाकुर, प्रदीप मुंधडा, सावलकर, अडकने, कडू, रोहिले, मालोदे, सोनाली काकडे, शालिनी कोबंडे, अलका रोंघे सहित कर्मचारी घोडमारे, इंगोले, डगवाल, वर्‍हाडे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button