खल्लार/दि.19 – खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र के कान्होली निवासी 70 वर्षीय वृद्ध पर बीते 17 जनवरी की रात धारदार हथियार से जानलेवा हमला किए जाने की घटना नरदोडा से कान्होली के बीच चंद्रभागा नदी के किनारे घटी.
खल्लार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कान्होली निवासी धनसाजी लकडू वानखडे यह 17 जनवरी को नरदोडा गए थे. नरदोडा में धनसाजी वानखडे से राहुल जनार्दन वानखडे ने शराब पीकर विवाद किया. गालिया देने के बाद धनसाजी नरदोडा से कान्होली की ओर पैदल जा रहे थे. इस बीच पीछे से राहुल वानखडे और उसका साथी आया. उन्होंने धनसाजी पर चंद्रभागा नदी के पास धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया. इस हमले में धनसाजी गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना की जानकारी खल्लार पुलिस को मिलते ही थानेदार चंद्रकला मेसरे के मार्गदर्शन में हेड कॉस्टेबल ज्ञानेश्वर सिदाम, शरद डहाके, परेश श्रीवास, दिलीप इचे का दल मौके पर पहुंचा. घायल को एम्बुलेंस के सहारे दर्यापुर के उपजिला अस्पताल रवाना किया. धनसाजी गंभीर रुप से घायल होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया. इस मामले में खल्लार पुलिस ने आरोपी राहुल जनार्दन वानखडे व उसके एक साथी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.