रामपुरी कैम्प में मनी शहीद हेमु कालानी की पुण्यतिथि
भारतीय सिंधु सभा व सिंधी समाज ने दी श्रध्दांजलि
अमरावती प्रतिनिधि/दि.21 – भारतीय सिंधु सभा तथा स्थानीय सिंधी समाज द्वारा 21 जनवरी को अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवसके उपलक्ष्य में रामपुरी कैम्प परिसर स्थित शहीद हेमू कालानी चौक पर शहीदों की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए सभी शहीदों को मौन श्रद्धांजलि दी गई.
इस समय भारतीय सिंधु सभा का ध्येय गीत प्रस्तुत किया गया. साथ ही शहीद हेमू कालानी की जीवनी पर बौद्धिक संबोधन किया गया. इस अवसर पर डॉ. इंदरलाल गेमनानी, रामचंद पिंजानी, आत्माराम पुरस्वानी, राजकुमार राजदेव, मनोहरलाल धामेचा, रामचंद मेठाणी, अशोकलाल नागवानी, तुलसीदास साधवानी, इशांत गीद, प्रथमेश उमेकर, शिवम साधवानी, विजय बोधानी, विजय देवानी, बंटी पारवानी, महाराज परमानंद शर्मा, सचिन नाइक, अटलराय काकाणी, राजकुमार दुर्गाई, सुनिल साहू, सुनील पिंजानी, ढालूमल मोटवानी, मनोहर खेमानी, गणेश थावरानी, राजकुमार पिंजानी, सुनील मिरानी, बलराम खेमानी, रामचंद धामेचा, टोनीसेठ जेसवानी सहित परिसरवासी बडी संख्या में उपस्थित थे.