अन्य

तीन राज्यों को जोडने वाले रास्ते को महामार्ग घोषित करें

विधायक प्रताप अडसड की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांग

नांदगांव खंडेश्वर दि. 18 – धारणी-अचलपुर-अमरावती-नांदगांव खंडेश्वर-नेर-यवतमाल-कंरजी यह रास्ता आंद्रप्रदेश, मध्यप्रदेश तथा महाराष्ट्र इन तीन राज्यों को जोडता है. जिसमें इस रास्ते को महामार्ग घोषित कर रास्ते का चौडाईकरण किया जाए ऐसी मांग धामणगांव रेल्वे के विधायक प्रताप अडसड ने केंद्रीय परिवहन तथा सडक मंत्री नितिन गडकरी से की है. विधायक प्रताप अडसड ने इस आशय का निवेदन राज्य के राष्ट्रीय महामार्ग मुख्य अभियंता को सौंपकर उनके साथ चर्चा की.
विधायक प्रताप अडसड ने कहा कि, धारणी मार्ग मध्यप्रदेश तथा कंरजी मार्ग आंद्रप्रदेश को जोडता है. छह साल पूर्व इस रास्ते को तत्वत: राष्ट्रीय महामार्ग घोषित किया गया था. उस समय डिटेल प्रोजक्ट रिपोर्ट भी बनाई गई थी. साथ ही निविदा राष्ट्रीय महामार्ग विभाग अकोला के कार्यकारी अभियंता व्दारा निकाली गई थी. प्रकल्प की रिपोर्ट अमरावती राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण व्दारा ली गई थी. किंतु उसे राष्ट्रीय महामार्ग का दर्जा नहीं दिया गया था.
अब यह रास्ता पुन: सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग महाराष्ट्र राज्य को सौंपा गया है. उसके पश्चात यह हायब्रीट अनूटी मॉडल योजना अंतर्गत प्रस्तावित किया गया. इस योजना अंतर्गत यह रास्ता मंजूर नहीं हो सका जिसकी वजह से हर साल इस रास्ते की रिपयरिंग के सिवाय किसी भी योजना में नुतनीकरण का काम मंजूर नहीं हुआ. इसके चौडाईकरण के लिए सौ फीसदी जगह उपलब्ध रहने के बावजूद भी राष्ट्रीय महामार्ग का दर्जा इस रास्ते को नहीं दिया गया. तीन राज्यो को जोडने वाले इस रास्ते का चौडाईकरण कर उसे राष्ट्रीय महामार्ग घोषित करे ऐसी मांग निवेदन व्दारा विधायक प्रताप अडसड ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की और महामार्ग के अभियंता से मुलकात कर उनसे चर्चा भी की.

Related Articles

Back to top button