अमरावती/ दि. 22– विदर्भ सिंधी विकास परिषद तथा विदर्भ सिंधी विकास परिषद महिला मंच की ओर से सिंधी समाज दिपावली मिलन समारोह का आयोजन सेवामंडल कंवर नगर के सभागृह में किया गया.
दिपावली मिलन समारोह की अध्यक्षता विदर्भ सिंधी विकास परिषद अमरावती जिला अध्यक्ष तुलसी सेतीया ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य पंचायत कंवर नगर सचिव राजा नानवानी व संत कंवरधाम ट्रस्ट कोषाध्यक्ष लीलाराम कुकरेजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनलाल मंधानी, उपाध्यक्ष जमुनादास बजाज, सचिव डेटाराम मनोजा, राजेश तरडेजा, किशोर छाबडा, विदर्भ सिंधी विकास परिषद महिला मंच अध्यक्षा राजकुमारी झांबानी, महासचिव मंजू अडवानी, उषा हरवानी उपस्थित थे.
विदर्भ सिंधी विकास परिषद के महासचिव पं. दीपक शर्मा, सुभाष तलडा, सिटीलैंड सोशल वेलफेयर एसो. व मनीष झांबानी के सहयेाग से आयोजित कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों व पदाधिकारियों के हस्ते संतो की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलन कर किया गया. इस अवसर पर अनिल तलडा ने भजन की प्रस्तुति देकर समां बांधा. डॉ. संगीता कुंजवानी के मार्गदर्शन में दशमराज स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर स्पर्धा राजकुमारी झांबानी के मार्गदर्शन में ली गई. वहीं सिंधी गीतों, भजनों व लाडो पर आधारित सिंधी अंताक्षरी स्पर्धा मंजू आडवानी के मार्गदर्शन में ली गई.
समारोह के दौरान जुगनू गलानी ने संत कंवरराम साहिब पर भजन गाकर सभी को भावविभोर किया. दशमराज स्पर्धा में फिल्मों के नाम एक्टींग कर बताने थे. इसमें रिया नानवानी, सिमरन आडवानी, साक्षी खत्री, ममता रायचंदानी विजेता रही. सिंधी अंताक्षरी स्पर्धा में मीना आरवानी, ज्योति डेंबला, सरला कोटवानी, मनीष कटारिया, प्रियंका वरदानी विजयी रही. वहीं म्यूजिकल चेयर स्पर्धा में दीपशिखा ठाकुर, हिमांशी डफडे, दीपेश कुकरेजा, मनन अडवानी, प्रियंका वरदानी, साक्षी रूपवानी ने बाजी मारी. सभी विजेताओं को पदाधिकारियों के साथ राजा नानवानी, जुगनू गलानी, उषा हरवानी, हर्षिता बुधवानी, आशा मकवानी, गायत्री आडवानी, नेहा धामेचा के हस्ते पुरस्कार प्रदान किए गये. कार्यक्रम का संचालन मंजू अडवानी ने किया तथा आभार राजेश तरडेजा ने माना.