अमरावती/दि.12– हिन्दी साहित्य संस्था द्बारा दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर स्थानीय महेश भवन में काव्य गोष्टी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शहर के सर्वभाषी कवियों ने अपनी कविताएं प्रस्तुत की.
सर्वप्रथम संस्था सचिव श्याम दम्मानी ने सभी उपस्थितों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम को लेकर प्रस्तावना रखी व विविध पुरस्कारों से सम्मानित संस्था के वरिष्ठ सदस्य व संस्थापक सदस्य साहित्यकार भगवान वैद्य ‘प्रखर’ का परिचय दिया तथा उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किए जाने पर उनका पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया.
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अधिकारी रमेश शेकोकार का भी अभिनंदन किया गया. इस समय नर्गिस अली, दिनेश भोंगाडे, अलका देवरणनकर का भी शब्द सुमनों से स्वागत किया गया. मंच पर संस्थाध्यक्ष शंकर भूतडा, उपाध्यक्ष नरेंद्र देवरणकर, सचिव श्याम दम्माणी उपस्थित थे. कार्यक्रम के दूसरे चरण में आयोजित काव्य गोष्टी में हिन्दी, मराठी, उर्दू भाषिक कवियों ने कविता व शायरी से श्रोताओं का मन मोह लिया. काव्य गोष्टी का संचालन भाई प्रीतम जोनपुरी ने किया. काव्य गोष्टी की शुरूआत कवि चंद्रभूषण किल्लेदार ने अपनी कविता से की. काव्य गोष्टी में दीपक सूर्यवंशी, कवियित्री द्बारका शर्मा, दीपक भोंगाडे, नरेंद्र देवरणकर, राजेश सोजरानी, गौरी देशमुख, भगवान वैद्य प्रखर, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, प्रीतम जौनपुरी, सपना चांडक ने कविताएं प्रस्तुत की.