चुनावी ड्यूटी के अधिकारी, कर्मचारियों के लिए विभागीय सहायता केंद्र स्थापित
अमरावती/दि.19– विधानसभा चुनाव का मतदान कल बुधवार 20 नवंबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होनेवाला है. चुनावी ड्यूटी पर रहनेवाले अधिकारी और कर्मचारियों को निर्माण होनेवाली समस्या के निवारण के लिए विभागीय स्तर पर स्वतंत्र सहायता केंद्र की स्थापना किए जाने की जानकारी विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पांडेय ने दी है. मतदान पथक को आनेवाली समस्या को हल करने के लिए 0721-2662062 नंबर कार्यान्वित किया गया है. संबंधितों को इस नंबर पर संपर्क करने का आवाहन उन्होंने किया है.
चुनाव ड्यूटी पर रहनेवाले अधिकारी और कर्मचारियों की सुविधा के लिए कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी अभियान के तहत इस सहायता कक्ष की विभागीय स्तर पर विभागीय आयुक्त कार्यालय में स्थापना की गई है. चुनावी ड्यूटी पर रहे अधिकारी और कर्मचारियों को निर्माण होनेवाली स्वास्थ विषयक समस्या, भोजन व्यवस्था, निवास व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था आदि के लिए निर्माण होनेवाली समस्या का निवारण इस कक्ष के जरिए किया जानेवाला है. मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने तक 24 घंटे यह सहायता कक्ष कार्यरत रहनेवाला है. चुनावी ड्यूटी पर रहे सभी अधिकारी और कर्मचारियों को इस बात का ध्यान रखने का आवाहन विभागीय आयुक्त ने किया है.