* विधानसभा चुनाव का प्रचार चरम पर
वरुड/दि.17– युवा नेता और मोर्शी के निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम ठाकरे ने पुसला की सभा में दोनों तहसीलों की वीरान पडी एमआईडीसी को उद्योगों से समृद्ध करने का और इसके साथ ही क्षेत्र में सभी आयु वर्ग के लोगों हेतु रोजगार व समृद्धि लाने का वादा किया. वरुड और मोर्शी दोनों ही एमआईडीसी में उद्योग लाने की बात उन्होंने कही. उनका प्रचारकार्य जोरदार चल रहा है. पुसला में उनकी जाहीरसभा को नागरिकों ने हजारों की उपस्थिति के साथ प्रतिसाद दिया.
विक्रम ठाकरे ने स्पष्ट कहा कि, वे किसी भी पार्श्वभूमि को बंधे नहीं है. वे अपने मोर्शी क्षेत्र के 3 लाख वोटर्स से बंधे है. वरुड-मोर्शी की जनता उनके लिए सर्वोपरी है. इसलिए जनहित में वे सभी सकारात्मक निर्णय धडाधड करेंगे. गत 20 वर्षों से वे मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को हल करने और सामान्य लोगों को न्याय दिलाने का प्रयत्न कर रहे हैं. प्रत्येक के संघर्ष में उन्होंने साथ दी है. समूचे निर्वाचन क्षेत्र का अच्छा विकास ही उनका उद्देश्य है.
युवा नेता ठाकरे ने साफगोई से कहा कि, झूठे आश्वासन देकर वोटर्स के साथ धोखा नहीं करते. जो काम हो सकेगा और महत्व का होगा उसे पूर्ण करने की कोशिश होगी. मोर्शी में सभी उम्मीदवारों का प्रचार चल रहा है किंतु विक्रम ठाकरे द्वारा नियोजनबद्ध ढंग से किया गया प्रचार उन्हें आघाडी दिलाए हुए है. वोटर्स विक्रम ठाकरे पर विश्वास जता रहे हैं.
स्वाभिमानी के अमोल महल्ले और प्रहार के अजय चौधरी अब विक्रम ठाकरे के साथ
* प्रचार सभा में हजारों समर्थकों का रेला
वरुड – मोर्शी विधानसभा क्षेत्र निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम ठाकरे के कारण सर्वत्र चर्चा में बना हुआ है. अन्य क्षेत्रों की बजाए वरुड तहसील हमेशा चर्चा में रहती है. इस क्षेत्र में वोटर्स हर बार बदलाव करते है. इस बार भी अपक्ष विक्रम ठाकरे पर वोटर्स विश्वास दर्शा रहे है. शेंदूरजना घाट में विक्रम ठाकरे की जाहीर प्रचारसभा और रैली का आयोजन समर्थकों ने किया. इस समय वरुड कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष मनोज गेडाम ने मविआ से पल्ला झाडते हुए विक्रम ठाकरे को जाहीर समर्थन किया. उसी प्रकार स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अमोल महल्ले और प्रहार के अजय चौधरी ने शेंदूरजना घाट की सभा में विक्रम ठाकरे को समर्थन घोषित किया.