अन्य

सत्ता और पद नहीं रहने के बावजूद जनसेवा की विरासत को रखा बरकरार

पप्पू पाटिल का कथन

* जय सियाराम नगर का प्रचार कार्यालय उद्घाटित
अमरावती/दि.13-विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कार्य करते हुए तथा सत्ता और पद नहीं रहने के बावजूद जनसेवा की विरासत को बरकरार रखा. इस कार्य को और भी गति देने के लिए एक बार मौका देने का आह्वान मनसे के उम्मीदवार पप्पू उर्फ मंगेश पाटिल ने किया. उन्होंने आश्वस्त किया कि अवसर मिलने पर नागरिकों के विश्वास पर खरा उतरेंगे. अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अधिकृत उम्मीदवार पप्पू उर्फ मंगेश पाटिल के जय सियाराम नगर के प्रचार कार्यालय का उद्घाटन हाल ही में किया गया. स्वयं पप्पू पाटिल ने फीता काटकर प्रचार कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उपस्थित मनसे कार्यकर्ताओं ने पटाखों की आतिषबाजी की.

इस मौके पर बोलते हुए पप्पू पाटिल ने कहा कि मैं समाज के हर वर्ग को आगे ले जाने की कोशिश कर रहा हूं और खासकर युवाओं को रोजगार मिले और महिलाएं आत्मनिर्भर बनें, इसके लिए बहुत काम करने की जरूरत है. अगर मुझे पद मिलता है तो इस काम में तेजी आएगी, इसलिए सभी उपस्थित कार्यकर्ता और मतदाता मनसे के रेल्वे इंजन के सामने दो नंबर का बटन दबाएं और विधानसभा में भेजने का आह्वान पप्पू पाटिल ने किया.

पप्पू पाटिल एक सर्वसमावेशी व्यक्तित्व हैं और वह समाज के हर वर्ग को अपने साथ लेकर चलते हैं, वह हर समाज के कार्यक्रम में शामिल होते हैं. नागरिकों से मेल-मिलाप की उनकी प्रवृत्ति ही उन्हें जीत की राह पर ले जाएंगी, यह विश्वास उपस्थित युवा वर्ग ने व्यक्त किया. प्रचार कार्यालय के उद्घाटन समारोह में मनसे के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, युवावर्ग, और परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे. पप्पू पाटिल अनुशासनबद्ध प्रचार प्रचार कर रहे है. हायटेक प्रचार के कारण वे आम मतदाताओं तक पहुंच रहे है. उनका रेल्वे इंजन यह चिह्न गतिमान हुआ है. उनका धुवांधार प्रचार चल रहा है.

Related Articles

Back to top button