अन्य

देवेंद्र भुयार ने जनता का प्रेम और विश्वास प्राप्त किया

मोर्शी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व जिप अध्यक्ष सुरेखा ठाकरे का कथन

* नागरिकों ने किया भुयार को विजयी बनाने का संकल्प
वरुड/दि.17– वरुड तहसील के लोणी में विधायक देवेंद्र भुयार की प्रचार सभा का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर देवेंद्र भुयार ने निर्वाचन क्षेत्र में किए संपूर्ण विकासकार्यो का लेखाजोखा बताते हुए नागरिकों से अपना अमूल्य वोट देकर भारी मतो से जीत दिलाने का आव्हान किया. मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जनता के सवालों के लिए हमेशा तत्पर रहकर उनकी परेशानी के समय सहायता करने का काम देवेंद्र भुयार करते रहते है. इस कारण उन्हें जनता का काफी प्रेम मिल रहा है. देवेंद्र भुयार ने जनता का प्रेम और विश्वास प्राप्त किया है. इस कारण जनता उनके साथ है. देवेंद्र भुयार प्रत्येक को अपना समझते है. इस कारण मतदाता भी उन्हें अपना समझकर भारी मतो से विजयी करे, ऐसा आव्हान जिप की पूर्वाध्यक्ष सुरेखा ठाकरे ने लोणी ग्राम में किया.

मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में महायुति के राकांपा (अजीत पवार) उम्मीदवार देवेंद्र भुयार के प्रचार के लिए गुरुवार 14 नवंबर की शाम सुरेखा ठाकरे की सभा का आयोजन किया गया था. इस सभा के लिए लोणी के हजारों कार्यकर्ताओं तथा मतदाताओं की भारी भीड जमा हो गई थी. सुरेखा ठाकरे ने कहा कि, निर्वाचन क्षेत्र में केवल कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि आम जनता तथा किसान के लिए हमेशा तत्पर रहनेवाले नेता के रुप में देवेंद्र भुयार की पहचान है. सुरेश धस यह किसान संगठना के नेता थे तबसे उनकी कार्यप्रणाली की उन्हें अच्छी परख है. कोरोनाकाल में देवेंद्र भुयार जनता की सेवा करते रहे. इतनाही नहीं बल्कि किसानों के प्रत्येक प्रश्न को गंभीरता से लेकर उसे हल किया. इसी कारण देवेंद्र भुयार ने जनता का प्रेम ही नहीं बल्कि विश्वास भी प्राप्त किया है. इस कारण उन्हें भारी मतो से विजयी करने का आवाहन सुरेखा ठाकरे ने किया. इस प्रचार सभा में महिला व युवकों की भारी भीड दिखाई दी.

* भुयार को मिल रहा भारी प्रतिसाद
मोर्शी विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगिण विकास के लिए विधायक देवेंद्र भुयार चुनाव मैदान में उतरे है. महायुति के राकांपा उम्मीदवार भुयार के लिए आम जनता घर-घर प्रचार करने में जुट गई है. महिला और युवाओं का उन्हें भारी प्रतिसाद मिल रहा है. देवेंद्र भुयार ने निर्वाचन क्षेत्र में काम करते समय कभी जातिवाद की राजनीति नहीं की और सभी घटकों को न्याय देने का काम किया. राज्य में मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को विकसित करने का मानस उन्होंने व्यक्त किया. निर्वाचन क्षेत्र में उनका प्रचार जोरशोर से जारी है. हर तरफ उनका उत्साह के साथ स्वागत किया जा रहा है. इस कारण उन्हें इस चुनाव में सफलता मिलने का विश्वास मतदाताओं की तरफ से चुनाव दौरे के दौरान व्यक्त किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button