अन्यअमरावती

संभाग आयुक्त कार्यालय पर धरना

बिगर सातबारा शेतकरी संगठना

अमरावती/दि.19– बिगर सातबारा शेतकरी संगठना ने भाई जगदीशकुमार इंगले के नेतृत्व में विभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने सोमवार 18 सितंबर से बेमियादी धरना आंदोलन शुरु किया है. संगठन ने सातबारा पर नाम नहीं होने से उनके फसलों का पंजीयन खेती किसानी संबंधी ऐप पर नहीं होने की समस्या रखी है. संभाग के पांचों जिलों में खेती के अतिक्रमण के बारे में पटवारियों को रिपोर्ट देने के निर्देश देेने की मांग विभागीय आयुक्त से की गई है. जिलाध्यक्ष जीवन वानखडे, अजय खाडे, उमेश काले, गोविंद पवार, अबलू चव्हाण, रोशन काले, सुनील चव्हाण, राजेश पवार, रामदास घोसले, सुरेश घोसले, नेमी चव्हाण, हाजी गुलाब चव्हाण, दस्तेपुल पवार, परब चव्हाण, संजू पवार, प्रताप राठोड, रविनबाई चव्हाण, कामिना टाले, आकाश टिल्या पवार, लखन घोसले, प्रकाश घोसले और अन्य का समावेश रहा.

Back to top button