मनपा समक्ष लगातार 7 दिनों से शुरु है धरना आंदोलन
साहित्यरत्न अण्णाभाऊ साठे पुतला गर्ल्स हाईस्कूल चौक में बिठाने की मांग
अमरावती/दि.18– साहित्यरत्न लोकशाहिर डॉ. अण्णाभाऊ साठे पुतला गर्ल्स हाईस्कूल चौक पर बिठाने को लेकर विगत 12 अक्टुबर से अण्णाभाऊ साठे पुतला समिती की ओर से मनपा के सामने राजकमल चौक पर बेमुद्दत धरना धरना आंदोलन शुरू है. आज आंदोलन का 7 वां दिन होने से कई राजनितिक पार्टी पदाधिकारियों ने आंदोलन पंडाल को भेंट दी.
राजमकल पर साहित्यरत्न लोकशाहिर डॉ. अण्णाभाऊ साठे पुतला आंदोलन समिती अमरावती जिला(ग्रामीण) व्दारा जारी बेमुद्दत धरना आंदोलन में जारी है. आंदोलनकारियों की मांग है कि विगत कई वर्षो से साहित्य रत्न डॉ. अन्नाभाऊ साठे की पुर्णाकृती पुतला राजापेठ पुलिस स्टेशन के बाजू में रखी गयी है. अण्णाभाऊ के पुतला संबंधी मामला अब भी न्यायालय में जारी है. मामले को गति देने व मनपा प्रशासन को निंद से जगाने के लिए यह आंदोलन किया जा रहा है. आज आंदोलन पंडाल पर भाजपा पूर्व शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, मौलाना आजाद विचार मंच के अध्यक्ष शेख नूर व कई जनप्रतिनिधियों ने भेंट दी. इस समय दादासाहेब क्षिरसागर, अनिल सोनटक्के, डॉ. रुपेश खडसे, प्रमोद खंडारे, ज्ञानेश्वर झोंबाडे, गौरजी वली, विष्णुपंत गवली, सागर कन्हाले,करन इंगोले, मो. राशीद, गजानन अवचार, शंकरराव ढोके आदि उपस्थित थे.