बच्चू कडू की दावेदारी का धोबी समाज ने किया समर्थन
परतवाडा/दि.18– अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव हेतु प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी रहने वाले विधायक बच्चू कडू के दावेदारी का अचलपुर तहसील धोबी समाज की ओर से खुला समर्थन किया गया है. सभी जाति धर्मों का समसमान रुप से आदर रकने वाले और लगातार 4 बार अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र का विधायक के तौर पर विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे बच्चू कडू पांचवी बार भी अचलपुर क्षेत्र के विधायक निर्वाचित हो और उनकी प्रचंड बहुमत के साथ जीत हो. इस बात के मद्देनजर कल 16 नवंबर को अचलपुर तहसील धोबी समाज की ओर सचिन शेवणे के निवासस्थान पर एक बैठक बुलाई गई. जिनमें अचलपुल तहसील धोबी समाज द्वारा विधानसभा चुनाव में प्रहार पार्टी के प्रत्याशी बच्चू कडू की दावेदारी का खुला समर्थन करने का निर्णय लिया गया.
इस बैठक में कहा गया कि, संत गाडगे बाबा के विचारों से प्रेरित होकर दिव्यांगों व निराधारों की सेवा करने वाले विधायक बच्चू कडू की पहल पर भी महाराष्ट्र में दिव्यांग कल्याण मंत्रालय की स्थापना हुई है. ऐसे में गाडगे बाबा की दशसूत्री के अनुसार काम करने वाले जननेता के तौर पर विधायक बच्चू कडू को समर्थन देते हुए अचलपुर तहसील धोबी समाज द्वारा उनकी जीत के लिए काम किया जाएगा. इस समय अचलपुर तहसील धोबी समाज की ओर से प्रहार पार्टी के कार्याध्यक्ष बल्लू जवंजाल को समर्थन का पत्र भी सौंपा गया. इस अवसर पर प्रमोद जावेकर, बालकृष्ण नेरकर, नागोराव सेवाने, दीपक माहुलकर, केशवराव मोहोड, अरुण डायलकर, प्रफुल्ल पेढेकर, सुनील गवली, नंदकिशोर दुरतकर, गजानन सेवाने, केशवराव बोरेकर, अनिल सेवलकर, विजय उमेकर, सुधीर मोहोड, राजु जावरकर, विठ्ठल ठाकरे, विनोद मोहोकार, किशोर डायलकर, रमेश उमेकर, अनिल शेवतकर, सुधीर मोहोड, कैलास दुरतकर, नंदकिशोर दुरतकर, अर्जुन पेढेकर, आर. आर. गवली, वी. जे. उमेकर, राजेश रेवलकर, नीलेश नेरकर, विठ्ठल ठाकरे, अनिकेत उमेकर, राहुल नाचोने, सचिन शेवणे, राहुल शेवणे, अंकुश नाचोणे आदि उपस्थित थे.
* प्रहार के कार्यकर्ता संभाल रहे प्रचार का जिम्मा
उल्लेखनीय है कि, चुनाव प्रचार की धामधूम के बीच जहां एक ओर प्रहार प्रत्याशी बच्चू कडू परिवर्तन महाशक्ति नामक तीसरी आघाडी के प्रवर्तक व स्टार प्रचारक होने के नाते राज्य के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में घूम-घूमकर अपने प्रत्याशियों का प्रचार कर रहे है. साथ ही साथ मरीजों को मुंबई भेजने और उनका इलाज करवाने से संबंधित उनका सेवाकार्य भी लगातार चल रहा है. ऐसे में प्रहार प्रत्याशी बच्चू कडू के पास खुद अपने निर्वाचन क्षेत्र में अपना खुद का प्रचार करने का समय नहीं है. जिसके चलते बच्चू कडू के प्रचार का जिम्मा उनके कार्यकर्ताओं द्वारा स्वयंस्फूर्त रुप से उठा रखा है. साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने प्रहार प्रत्याशी बच्चू कडू के प्रचार हेतु खुद को समर्पित करते हुए तन,मन, धन से इस चुनाव प्रचार का सूक्ष्म नियोजन किया है. जिसके तहत गांव-गांव में रहने वाले प्रत्येक प्रहार कार्यकर्ता ने अपने गांव के 5-5 घरों की जिम्मेदारी उठा रखी है और कार्यकर्ताओं द्वारा अपने जिम्मे रहने वाले 5 घरों के सदस्यों को बच्चू कडू के सेवाकार्यों व जनहितकारी कामों की जानकारी देते हुए उन्हें लगातार पांचवी बार अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र का विधायक चुनने का आवाहन किया जा रहा है.
* शिरजगांव कसबा में सैकडों कार्यकर्ताओं का प्रहार पार्टी में प्रवेश
जहां एक ओर विधानसभा चुनाव की जबर्दस्त धामधूम के बीच सभी प्रत्याशियों द्वारा अधिक से अधिक मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की प्रहार जनशक्ति पार्टी में इनकमिंग लगातार चल रही है. जिसके तहत गत रोज शिरजगांव कसबा में हुई प्रहार सभा के दौरान क्षेत्र के अनेकों राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने प्रहार पार्टी के मुखिया बच्चू कडू के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए प्रहार जनशक्ति पार्टी में प्रवेश किया. जिसके चलते अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में प्रहार पार्टी की स्थिति बेहद मजबूत बतायी जा रही है. प्रहार पार्टी में प्रवेश करने वाले विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का कहना रहा कि, 4 बार अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रहने वाले बच्चू कडू ने इस निर्वाचन क्षेत्र के विकास हेतु करोडों रुपयों की निधि मंजूर करवाई तथा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल सभी ग्रामीण इलाकों का सर्वांगिण विकास भी करवाया. ऐसे में यदि बच्चू कडू लगातार पांचवी बार इस निर्वाचन क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होते है, तो इस क्षेत्र का सर्वांगिण विकास होना निश्चित है.
शिरजगांव कसबा में आयोजित प्रचार सभा के दौरान मंगेश सातपुते, संदीप राजस, पवन सातपुते, शरद पायघन, बबलू निमकर, सतीश सातपुते, हर्षल बदुकले, सुरेश रेखाते, नीलेश रेखाते, सर्वेश याउलकर, सुधीर पोकले, अविनाश सातपुते, प्रकाश पोकले, प्रीतेश बदुकले, चेतन बदुकले, विनोद निचत, विनोद राजस, शैलेश भोंगाडे, महेंद्र ठाकरे, राहुल ढोले, अक्षय तराल वसंत ढोले, अतुल कविटकर, निखिल ढोले, प्रतीक ढोले, सुनील राउत, अक्षय निर्मले, योगेश दातीर हरिचंद्र पारिसे, महेंद्र भालेराव व सलमान भाई सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बच्चू कडू के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए प्रहार जनशक्ति पार्टी में प्रवेश लिया. इन सभी कार्यकर्ताओं का प्रहार पार्टी में स्वागत करते हुए बच्चू कडू ने कहा कि, लगातार मिल रहे इस तरह के समर्थन के चलते प्रहार पार्टी की स्थिति बेहद मजबूत हुई है और इसे देखकर प्रहार पार्टी में लगातार इनकमिंग भी हो रही है.
* बच्चू कडू के प्रहार में जुटी महिलाएं
इसके साथ ही अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के अचलपुर व चांदूर बाजार तहसीलों में प्रहार पार्टी के मुखिया व प्रत्याशी बच्चू कडू के प्रचार हेतु अब क्षेत्र की महिलाएं भी स्वयंस्फूर्त रुप से जुट गई है और चांदूर बाजार व अचलपुर शहर के प्रत्येक वार्ड एवं ग्रामीण इलाकों के गांव-गांव स्थित घरों में जाकर प्रहार पार्टी के प्रत्याशी बच्चू कडू का प्रचार कर रही है. जिनमें प्रमुख तौर पर पूर्व नगराध्यक्ष सोनाली पाटिल, पूर्व महिला व बालकल्याण सभापति प्रतिक्षा हिवसे, पूर्व पंस उपसभापति प्रीति गाडगे, पूर्व शिक्षा सभापति किरण मालू के साथ ही संगीता जवंजाल व किरण ठाकरे आदि सहित अनेकों महिलाओं का समावेश है.