अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

दीनानाथ म्हारी बात छानी कोनी तेरे से …’

प्रताप चौक पर श्याम संकीर्तन

* गोलू पाटिल मित्र परिवार का आयोजन
* देर रात तक झूमे श्याम प्रेमी
अमरावती /दि.11– रविवार शाम गोलू पाटिल मित्र परिवार द्बारा प्रताप चौक में आयोजित श्री श्याम संकीर्तन में ग्वालियर से पधारे दिव्यांश बालाजी और अमरावती केे अपने सुमित बावरा, मयंक छांगाणी और साथी कलाकारों ने श्याम भजन की सरिता में सैकडों श्याम भक्तों को सराबोर कर दिया. देर रात तक भक्त झूमते, थिरकते रहे. इस बार भी फूलों की वर्षा के साथ आनंद में झूमते भाविकों पर इत्र की बरसात भी की गई. श्याम झांकी ने सभी को मोह लिया था. इतनी सुंदर फूलों की लडियों और गुच्छों से सजावट की गई थी. अलौकिक रूप प्रभु श्री श्याम का निखर आया था. सांची ज्योत में आहूति देने भक्त पूरे शहर से प्रताप चौक पधारे थे.
* भजनों की झडी
सजालो घर गुलशन सा मेरे श्याम आये है, दीनानाथ म्हारी बात छानी कोनी तेरे से …. खर्चो भेज दे सावंरियां ……. जैसे एक से बढकर एक श्याम भजनों पर पुरूष और महिला श्रद्धालु झूम उठे. सुविख्यात गायक सुमित बावरा व महेश छांगाणी के भजनों का विशेष कार्यक्रम वीर महाराणा प्रताप चौक स्थित श्री संक्रेश्वर महादेव मंदिर में राहुल उर्फ गोलू पाटिल मित्र परिवार द्वारा शाम 6 बजे से आयोजित किया गया था.
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित भव्य शाम संकीर्तन भजन संध्या में विधायक बच्चू कडू (दिव्यांग मंत्रालय), सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, मजीप्रा अभियंता नितीन उपरेलु, विवेक सोलंके, उपअभियंता राजेश राऊत, संजय लेवरकर, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व पार्षद रतन डेंडूले, दिनेश बूब, प्रहार जिलाध्यक्ष वसु महाराज, महानगर प्रमुख बंटी रामटेके उपस्थित थे. गणेश वंदना से भजन संध्या की शुरुआत हुई. बाबा की ज्योत प्रज्वलित की गई. भजनो के स्वर से वीर महाराणा प्रताप चौक गुंजायमान हुआ. इस अवसर पर रितेश पांडेय, कृष्णा भाटी, मनसुख भाटी ने ज्योत और पूजा अर्चना में सहायक का दायित्व संभाल रखा था. वहीं मुख्य पूजा का पौराहित्य करण महाराज पुरोहित ने किया. आयोजन में परिसर के कई गणमान्य और युवा कार्यकर्ताओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. उनमें गोपाल दायमा, नकुल डाबी, पीयूष मोर, विक्रम सोन, सुमित तिवारी, देवेश चावडा, नीलेश शर्मा, नितिन सेवक, कार्तिक बुच्चा, अमन मामनकर, संजय सोनी, गोपी आसोपा, पं. राहुल दायमा, प्रवीण ओझा, विजय चांडक, रितेश पांडे, जगदीश पुरोहित, केशव पुरोहित, अविनाश पोलाद, अमन गुप्ता, सागर शर्मा, तरूण पुरवार, सर्वेश मामनकर, तुषार अनासाने, मयंक सोनी, दर्शन पनिया, अनमोल ओझा, रोशन गौड, अनिल शर्मा, अक्षय दायमा, शैलेश पुरवार, सागर ठाकुर, हरि पुरवार, घनश्याम सोनी, अतुल लड्डू, मयूर रेड्डी, रितेश आसोपा, अशोक पुरोहित, रितेश वर्मा, आनंद सिकची, सागर चांडक, अनिल पुरवार, घ्यामध्याम भूतडा, श्याम शर्मा, प्रवीण शर्मा, हर्ष शर्मा, सुमित शर्मा मामाजी, नीलेश चंदेले, मनीष उपाध्याय, संजय मुथा, भीकमचंद राठी, अनिल नांगलिया, निखिल मंत्री, सतीश शेंद्रे, मुकेश छांगाणी, दीपक शर्मा, अशोक श्रॉफ, ओम सोनी, संजय गुप्ता, दिलीप वर्मा, राम पाटिल, रवि भैया व अनेक भक्त उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button