* आवास योजना लाभार्थियों के लिए रेतीघाट रखने बाबत मार्गदर्शन मांगा
अमरावती/दि.25- जिले के रेती घाट आवास योजना अंतर्गत घरकुल निर्माणकार्य के लिए आरक्षित रखने बाबत शासन द्वारा मार्गदर्शन मंगाए गए हैं. तब तक जब्त रेती संचयन व जलसंधारण के काम से उपलबम्ध रेती संचयन से आर्थिक दुर्बल घटकों को पांच ब्रास तक रेली निःशुल्क उपलब्ध करवाने के आदेश जिलाधिकारी पवनीत कौर ने जिले के एसडीओ व तहसीलदार को दिए. जिसके अनुसार अब लाभार्थियों को तत्काल रेती वितरण की प्रक्रिया सुरु करने के निर्देश दिए जाने की जानकारी प्र. जिलाधिकारी विजय भाकरे ने बुधवार को दी.
प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य राज्य पुरस्कृत आवास योजना में आर्थिक दृष्टि से दुर्बल घटकों के व्यक्तियों को तहसीलदार की लिखित पूर्व अनुमति से निःशुल्क पांच ब्रास रेती मिलने का प्रावधान है. इसके लिए रेती घाट उपलब्ध व आरक्षित करने के लिए तहसीलदार की ओर से प्रस्ताव मांगा गया है. जिसके अनुसार शासन की ओर से भी मार्गदर्शन मंगाया गया है. यह मार्गदर्शन प्राप्त होते ही आगे की कार्यवाही तेजी से की जाएगी. इसी तरह जब्त रेती संचयन के साथ ही नदी, नालों के चौड़ाईकरण,गहराईकरण आदि जलसंधारण कामों से आर्थिक दृष्टि से दुर्बल घटकों के व्यक्तियों को घरकुल निर्माणकार्य के लिए पांच ब्रास रेती निःशुल्क उपलब्ध करवाने के निर्देश जिलाधिकाीर ने दिये जाने की जानकारी विजय भाकरे ने दी.