जिला मराठा उद्योजक कक्ष रहा राज्य में सर्वोत्कृष्ट
नाशिक महाधिवेशन में हुआ पदाधिकारियों का सम्मान
अमरावती/दि.15 – मराठा समाज के अधिक से अधिक युवाओं को स्वयंरोजगार व उद्योग क्षेत्र में सक्रिय होने हेतु प्रेरित करने के लिए स्थापित की गई मराठा उद्योजक विकास व मार्गदर्शन संस्था का पहला राज्यस्तरीय महाधिवेशन विगत दिनों नाशिक में संपन्न हुआ. जिसमें अमरावती जिला मराठा उद्योजक कक्ष को समूचे राज्य में सर्वोत्कृष्ट घोषित करते हुए कक्ष के पदाधिकारियों को गणमान्यों के हाथों सम्मानित किया गया.
बता दें कि, मराठा सेवा संघ अंतर्गत पूरे महाराष्ट्र राज्य में 33 मराठा उद्योजक कक्ष कार्यरत है. जिसमें अमरावती जिला मराठा उद्योजक कक्ष वर्ष 2019 से सक्रिय है. राज्य में पहली बार मराठा उद्योजक कक्षों का नाशिक में महाधिवेशन आयोजित करते हुए सभी उद्योजक कक्षों के कामकाज की समीक्षा की गई. जिसके उपरान्त सबसे सक्रिय व बेहतरीन काम करने वाले उद्योजक कक्ष का चयन करते हुए अमरावती जिले को समूचे राज्य में सबसे बेहतरीन उद्योजकता कक्ष रहने का बहुमान घोषित किया गया. जिसके चलते गणमान्यों के हाथों मराठा उद्योजक कक्ष के विभागीय अध्यक्ष अनिल टाले, जिलाध्यक्ष नीलेश ठाकरे व जिला सचिव सारंग राउत सहित प्रकाश राउत, नितिन देशमुख, सुशिल पडोले, प्रशांत मोंढे, उदय कालमेघ, विनय वैद्य, सतीश यादव, सुनील खांडे, कांचन उल्हे, मनाली तायडे, शीला पाटिल, रोहित जगताप, मनोज डफले व दत्तात्रय पाटिल को सर्वोत्कृष्ट कक्ष संचालन हेतु सम्मानित किया गया. साथ ही इस महाधिवेशन में श्री चक्रधर ग्रुप के संचालक रवि देशमुख को उद्योजक गौरवरत्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर मराठा सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष पुरुषोत्तम खेडेकर, मराठा उद्योजक कक्ष के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्रसिंह पाटिल, महासचिव संजय वायाल, केंद्रीय सदस्य प्रकाश अवकाले, तानाजीराजे जाधव, शिवाजीराव झोंबाडे, अरविंद गावंडे तथा विधायक सत्यजीत तांबे के हाथो अमरावती जिला कक्ष के पदाधिकारियों को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया. साथ ही इस समय सुरेश हावरे, सचिन भदाने, हनुमंत गायकवाड, जगदीश कदम व शशीकांत जाधव जैसे गणमान्यों द्बारा समूचे राज्य से आए मराठा समाज बंधुओं का उद्योजकता के संदर्भ में मार्गदर्शन किया गया.