भाजपा प्रत्याशी राजेश वानखडे को जिला तैलिक समाज का समर्थन
अध्यक्ष दीपक गिरोलकर सहित पदाधिकारियों ने सौंपा समर्थन का पत्र
अमरावती /दि.18– तिवसा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव हेतु महायुति के तहत भाजपा के प्रत्याशी रहने वाले राजेश श्रीराम वानखडे को अमरावती जिला तैलिक समिति द्वारा अपना समर्थन घोषित किया गया है. साथ ही जिला तैलिक समाजबंधुओं ने राजेश वानखडे को बहुमत के साथ विजयी बनाने का आवाहन भी किया है.
इस संदर्भ में जिला तैलिक समिति के अध्यक्ष दीपक गिरोलकर, कार्याध्यक्ष दिलीक चौकडे व कोषाध्यक्ष योगेश मावले के हस्ताक्षर के जरिए जारी किये गये इस समर्थन पत्र में कहा गया है कि, अमरावती जिले में महायुति के सबसे प्रबल प्रत्याशी माने जाने वाले राजेश वानखडे की स्थिति तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में बेहद मजबूत बतायी जा रही है और वे चुनाव प्रचार के मामले में सबसे आगे भी निकल चुके है. जिसे देखते हुए तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में अब कई प्रत्याशियों द्वारा समर्थन हासिल करने हेतु तैलिक समाजबंधुओं को तरह-तरह के प्रलोभन दिये जा रहे है. परंतु तैलिक समाज शुरुआत से ही महायुति के साथ रहा है और इस बार के चुनाव में भी तैलिक समाजबंधुओं द्वारा महायुति का ही समर्थन किया जाएगा.
इस पत्र में यह भी कहा गया है कि, तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में विगत 15 वर्षों के दौरान विकास को लेकर तैयार हुए अनुशेष को पूरा करने हेतु इस निर्वाचन क्षेत्र में बदलाव आवश्यक है. साथ ही महायुति प्रत्याशी राजेश वानखडे द्वारा विगत कई वर्षों से तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के विकास हेतु सतत प्रयास किये जा रहे है. इसके अलावा भाजपा व महायुति ने तैलिक समाज सहित सभी ओबीसी समाजबंधुओं के लिए बडे पैमाने पर काम करते हुए उन्हें राजनीतिक व सामाजिक स्तर पर प्रतिनिधित्व देने का काम किया है. ऐसे में जिला तैलिक समिति द्वारा महायुति व भाजपा प्रत्याशी राजेश वानखडे को समर्थन देने का निर्णय लिया गया है.