अन्य

श्री एकवीरा देवी मंदिर संस्थान में विविध धार्मिक कार्यक्रम

भाविकों के लिए ऑनलाइन किया जाएगा सीधा प्रसारण

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२०– स्थानीय एकवीरा देवी संस्थान मंदिर में शारदीय नवरात्र उत्सव प्रारंभ हो चुका है. १७ अक्तूबर से नवमी तक संस्था द्वारा विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. ऐसी जानकारी संस्थान के अध्यक्ष अनिल खरैय्या ने दी. संस्था के सभासद चंद्रशेखर भोंदू के हस्ते घटस्थापना व पूजा अर्चना की गई. कोरोना के चलते भाविकों को ऑनलाइन दर्शन की सुविधा उपलब्ध करायी गई है. उसी प्रकार श्री एकवीरा देवी मंडल कार्यालय जार्नादनपेठ यहां पर भाविकों द्वारा दी गई दान की राशि व ओटी संस्था की ओर से स्वीकारने की व्यवस्था की गई है. शारदीय नवरात्र के उत्सव पर होने वाले विविध धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन भी यहां पर किया गया है.
संस्था द्वारा संस्था के फेसबुक पर इसका सीधा प्रसारण हर रोज शाम ६ बजे से ८ बजे तक किया जाएगा. इसी दौरान ह.भ.प. अर्पण देशकर के किर्तन का आयोजन भी यहां किया गया है. उसी प्रकार २३ अक्तूबर को ह.भ.प.ज्ञानेश्वर महाराज व इनके काले का किर्तन का आयोजन किया गया है. सभी भाविकों से इसका लाभ लेने का आहवान संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अनिल खरैय्या, उपाध्यक्ष गजानन बपोरिकर, सचिव चंद्रशेखर कुलकर्णी, सहसचिव योगेश राठी, कोषाध्यक्ष अविनाश श्रॉफ, सहकोषाध्यक्ष एड. रवींद्र मराठे, डॉ. रमेश गोडबोले, सुरेश कारंजकर, अरुण केवले, राजेंद्र टेंपे, दीपक सब्जीवाले, शेलेंद्र वानखडे, चंद्रशेखर भोंदू, रमेश हेडा ने किया है.

Related Articles

Back to top button