* श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल का आयोजन
* रोशन सारडा बेस्ट बॉलर, अखिल चांडक बेस्ट बैटस्मैन
अमरावती/दि. 21 – स्थानीय श्री माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिवाली मिलन और माहेश्वरी बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन 5 के अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन महेश भवन लॉन, बडनेरा रोड, अमरावती में रविवार को आयोजित किया गया था.
इस आयोजन की शुरुआत श्रुति सुबोध राठी ने सभी बच्चों और बड़ों को खेल खिला कर की तत्पश्यात माहेश्वरी बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन 5 के अवॉर्ड सेरेमनी शुरू की गई अवॉर्ड देने के लिए मंडल के पूर्व अध्यक्ष गिरिराज कोठारी, नरेश सोनी, सीए श्याम राठी, सीए राम राठी, हरीश राठी, निलेश साबू, आकाश लढ्ढा, आदित्य सारडा, डॉ. सारंग तापड़िया, सचिन राठी, अधि. आशीष बजाज, विनीत भूतड़ा, निवर्तमान अध्यक्ष वैभव लोहिया, अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी, सचिव इंजी पवन कलंत्री, प्रोजेक्ट डायरेक्टर शुभम लढ्ढा, डॉ. मनमोहन सोनी, अभिषेक कासट इन्हें मंच पर बुलाया गया.
अवॉर्ड सेरेमनी में मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई जिसमें पहली मैच मुरली चैलेंजर्स और माहेश्वरी मार्वल्स के बीच खेला गया था जिसमें मैन ऑफ द मैच गोकुल मोहता रहे इनको पूर्व अध्यक्ष हरीश राठी द्वारा, दूसरी मैच सुपर टेन और रॉयल स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया. जिसमें मैन ऑफ द मैच डॉ. निखिल सोनी रहे को पूर्व अध्यक्ष नरेश सोनी द्वारा, तीसरी मैच जीटीसी सुपर किंग और हरकुट सर्जिकल स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया जिसमें मैन ऑफ द मैच माधव सोनी रहे को पूर्व अध्यक्ष गिरिराज कोठारी द्वारा, चौथी मैच सैटरडे नाइट राइडर्स और रुद्र इवेंट किंग के बीच खेला गया जिसमें मैन ऑफ द मैच नीलेश साबू रहे को पूर्व अध्यक्ष आदित्य सारडा द्वारा, पांचवी मैच मुरली चैलेंजर्स और हरकुट सर्जिकल स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया जिसमें मैन ऑफ द मैच श्रीगोपाल भैया रहे को पूर्व अध्यक्ष नीलेश साबू द्वारा, छठवीं मैच रुद्र इवेंट किंग और रॉयल स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया जिसमें मैन ऑफ द मैच शुभम लढ्ढा रहे को पूर्व अध्यक्ष आकाश लढ्ढा द्वारा, सातवीं मैच जीटीसी सुपर किंग और माहेश्वरी मार्वल्स के बीच खेला गया जिसमें मैन ऑफ द मैच माधव सोनी रहे को पूर्व अध्यक्ष सचिन राठी द्वारा, आठवीं मैच सुपर टेन और सैटरडे नाइट राइडर्स के बीच खेला गया जिसमें मैन ऑफ द मैच शशांक डागा रहे को पूर्व अध्यक्ष एड. आशीष बजाज द्वारा, नववीं मैच जीटीसी सुपर किंग और मुरली चैलेंजर्स के बीच खेला गया जिसमें मैन ऑफ द मैच राज कलंत्री रहे को पूर्व अध्यक्ष विनीत भूतड़ा द्वारा, दसवीं मैच रॉयल स्ट्राइकर्स और सैटरडे नाइट राइडर्स के बीच खेला गया जिसमें मैन ऑफ द मैच वैभव लोहिया रहे इन्हें पूर्व अध्यक्ष सीए श्याम राठी द्वारा, ग्यारहवीं मैच माहेश्वरी मार्वल्स और हरकुट सर्जिकल स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया. जिसमें रोशन सारडा रहे इन्हें पूर्व अध्यक्ष सीए राम राठी द्वारा, बारवीं मैच सुपर टेन और रुद्र इवेंट किंग के बीच खेला गया जिसमें मैन ऑफ द मैच अखिल चांडक रहे इन्हें निवर्तमान अध्यक्ष वैभव लोहिया द्वारा, फाइनल मैच रॉयल स्ट्राइकर्स और माहेश्वरी मार्वल्स के बीच खेला गया जिसमें मैन ऑफ द मैच डॉ. मनमोहन सोनी रहे इन्हें प्रोजेक्ट डायरेक्टर शुभम लढ्ढा द्वारा, इसी के साथ बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे अखिल चांडक इन्हें प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. मनमोहन सोनी द्वारा, बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट रहे रोशन सारडा इन्हें प्रोजेक्ट डायरेक्टर अभिषेक कासट द्वारा, बेस्ट फिल्डर ऑफ द टूर्नामेंट रहे तनिश लढ्ढा को उपाध्यक्ष कल्पेश भट्टड़ द्वारा, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे डॉ. मनमोहन सोनी को कोषाध्यक्ष सीए पुर्वेश राठी द्वारा, रनर अप रही टीम रॉयल स्ट्राइकर्स के सभी टीम मेंबर्स को स्टेज पे बुलाया गया और उन्हें सिल्वर मेडल दिया गया जिसमें अवधेश लढ्ढा को सहसचिव मोहित सारडा द्वारा, आयुष भूतड़ा को संगठन मंत्री प्रकल्प चांडक द्वारा, चंदू बजाज को सहसंगठन मंत्री रोशन सारडा द्वारा, डॉ. स्वप्निल लढ्ढा को प्रचार मंत्री खुशाल राठी द्वारा, निखिल सोनी को सहप्रचार मंत्री आनंद राठी द्वारा, निशांत सारडा को कार्यकारिणी सदस्य ईश्वर राठी द्वारा, पवन मूंधड़ा को कार्यकारिणी सदस्य शुभम लढ्ढा द्वारा, संकल्प मालानी कार्यकारिणी सदस्त डॉ मनमोहन सोनी द्वारा, शुभम लढ्ढा को कार्यकारिणी सदस्य शुभम मंत्री द्वारा, तनिश लढ्ढा को कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कासट द्वारा सिल्वर मेडल पहनाया गया.
रनर अप की ट्रॉफी माझी अध्यक्ष हरीश राठी द्वारा दी गई इसके बाद विनर टीम माहेश्वरी मार्वल्स के टीम मेंबर्स को स्टेज पर बुलाया गया और गोल्ड मैडल पहनाया गया जिसमें अनुराग मालानी को गिरिराज कोठारी द्वारा, भूषण मूंधड़ा को नरेश सोनी द्वारा, डॉ. विपुल भट्टड़ को नीलेश साबू द्वारा, गोकुल मोहता को सीए श्याम राठी द्वारा, माधव सोनी को सीए राम राठी द्वारा, डॉ. मनमोहन सोनी को आदित्य सारडा द्वारा, डॉ. नवीन सोनी को सचिन राठी द्वारा, पंकज कलंत्री को आकाश लढ्ढा द्वारा, रोशन सारडा को एड. आशीष बजाज द्वारा, श्रीराम राठी को विनीत भूतड़ा द्वारा गोल्ड मेडल पहनाया गया इसके बाद विनर टीम माहेश्वरी मार्वल्स को विनर ट्रॉफी डॉ. सारंग तापड़िया द्वारा विनर ट्रॉफी दी गई तत्पश्यात सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आस्वाद लिया.
इस आयोजन में रुद्र इवेंट किंग के अभिषेक डागा, अखिल चांडक, अंकित सारडा, अनुज लड्ढा, जयेश चांडक, सीए कृष्णा गांधी, नीलेश भूतड़ा, नीलेश साबू, राज पनपालिया, रवि गग्गड, यश भूतड़ा, सुपर टेन के अभी भंसाली, देवांश जाजू, केशव सोनी, लक्ष्मीकांत लड्ढा, नंदन हेडा, निमेष भंसाली, प्रणय चांडक, शशांक डागा, तपेश मूंधड़ा, विशाल भंसाली, रॉयल स्ट्राइकर्स के अवधेश लड्ढा, आयुष भूतड़ा, चंदू बजाज, डॉ स्वप्निल लढ्ढा, निखिल सोनी, निशांत सारडा, पवन मूंधड़ा, संकल्प मालानी, शुभम लढ्ढा, तनिश लढ्ढा, जीटीसी सुपर किंग के डॉ. अमित जाजू, भगवान मालानी, आशीष लढ्ढा, गोविंदा केला, कौशल सारडा, नीरज टवानी, प्रथमेश हेडा, प्रतीक हेडा, राघव लढ्ढा, साहिल चांडक, हरकुट सर्जिकल स्ट्राइकर्स के अभिषेक भट्टड़, अमन जाजू, आनंद सोमानी, भूषण हरकुट, कल्पेश भट्टड़, केशव कालाणी, कृष्णा बजाज, मधुर जाजू, शशांक सिकची, श्रीगोपाल भैया, माहेश्वरी मार्वल्स के अनुराग मालानी, भूषण मूंधड़ा, डॉ. विपुल भट्टड़, गोकुल मोहता, माधव सोनी, डॉ. मनमोहन सोनी, डॉ. नवीन सोनी, पंकज कलंत्री, रोशन सारडा, श्रीराम राठी, सैटरडे नाइट राइडर्स के आदित्य सारडा, डॉ. सारंग तापड़िया, गोकुल बजाज, अधि. कुशल करवा, इंजी नितिन जाजू, सचिन राठी, सागर चांडक, शुभम कलंत्री, सुशील राठी, वैभव लोहिया, मुरली चैलेंजर्स के अभिषेक मंत्री, अमन कलंत्री, दर्शन राठी, गोविंद कलंत्री, कुशल मंत्री, माधव मालपानी, मधुर कलंत्री, राज कलंत्री, श्रवण कलंत्री, श्रेयस कलंत्री, शुभम मंत्री, श्याम कलंत्री, प्रा. सीताराम राठी, महेश मोहता, योगेश सामरा, डॉ. सागर भूतड़ा, अमित करवा, नकुल राठी, रामकिशोर सोनी, राजू बागड़ी, प्रवीण मालानी, अमित मालानी, डॉ. कौस्तुभ सारडा, अक्षय बजाज, संजय मूंधड़ा, आशीष मूंधड़ा, द्वारिकाप्रसाद भंसाली, जय करवा, महेश मोहता, अवि सिकची, डॉ. सुरभि सोनी, डॉ. निशिता सोनी, स्नेहा भंसाली, प्राची सोनी, मंडल के नरेश सोनी, गिरिराज कोठारी, नीलेश साबू, सीए श्याम राठी, सीए राम राठी, आदित्य सारडा, सचिन राठी, डॉ. सारंग तापड़िया, एड. आशीष बजाज, आकाश लढ्ढा , विनीत भूतड़ा, वैभव लोहिया, अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी, उपाध्यक्ष कल्पेश भट्टड़, सचिव इंजी पवन कलंत्री, कोषाध्यक्ष सीए पुर्वेश राठी, सहसचिव मोहित सारडा, संगठन मंत्री प्रकल्प चांडक, सहसंगठन मंत्री रोशन सारडा, प्रचार मंत्री खुशाल राठी, सहप्रचार मंत्री आनंद राठी, कार्यकारिणी सदस्य ईश्वर राठी, शुभम लढ्ढा, डॉ. मनमोहन सोनी, शुभम मंत्री, अभिषेक कासट आदि उपस्थित थे.