अन्य

विद्यार्थियों को शुल्क अदा न करने पर परीक्षा से वंचित न रखें

परीक्षा व मूल्यमापन संचालक डॉ. हेंमत देशमुख का आवाहन

अमरावती/ दि.10 –संत गाडगेबबा विद्यापीठ व्दारा लेखी परीक्षा शुरु की गई हैं. विद्यापीठ से संलग्न महाविद्यालयों में विद्यार्थियों व्दारा प्रवेश लिया गया. जिसमें महाविद्यालयीन शुल्क व अन्य शुल्क नियमानुसार भरने होते है, किंतु आर्थिक दिक्कतों के चलते विद्यार्थियों व्दारा महाविद्यालय में शुल्क जमा न किए जाने पर उन्हें विद्यापीठ के परीक्षा से वंचित न रखे ऐसा परीक्षा व मूल्यमापन मंडल संचालक डॉ. हेमंत देशमुख ने कहा. उन्होंने इस आशय का पत्र विद्यापीठ से संलग्न सभी विद्यालयों को दिया.
परीक्षा व मूल्यमापन मंडल के संचालक डॉ. देशमुख ने सभी महाविद्यालयो के प्राचार्यो को भिवाए गए. पत्र में कहा कि जिन विद्यार्थियों को आर्थिक दिक्कतों के चलते परीक्षा शुल्क भरने में परेशानी हो रही है उन्हें किश्तों में शुल्क अदा करने की सुविधा दी जाए. विद्यार्थी जीवन में परीक्षा का अतिशय महत्व है. सालभर विद्यार्थी अभ्यास करता है और उसे शुल्क न अदा किए जाने पर परीक्षा से वंचित रखा जाता हैं. जिसमें सर्तकता बरतकर विद्यार्थियों को परीक्षा से वंचित न रखा जाए ऐसा आवाहन डॉ. हेेमंत देशमुख ने सभी विद्यापीठ से संलग्न महाविद्यालयों से किया.

विद्यार्थियों को दिक्कत आने पर विद्यापीठ से संपर्क करें
महाविद्यालय व्दारा विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क अदा करने हेतु किश्तो की सुविधाएं दी जाए, ऐसा परीक्षा मूल्यमापन अधिकारी डॉ. देशमुख ने महाविद्यालयो को पत्र व्दारा सूचित किया. इसके अलावा विद्यार्थियों को दिक्कतें आती है तो वे डॉ. हेमंत देशमुख के मोबाइल नंबर 9764996787, उपकुलसचिव सोनाली तोटे के मोबाइल नंबर 9763833969, सहायक कुलसचिव अनिल कालबांडे के मोबाइल नंबर 9403310682, सहायक कुलसचिव राहुल नरवाडे के मोबाइल नंबर 7020697007 तथा सहायक कुल सचिव मिलिंद देशपांडे के मोबाइल नंबर 9421743017 पर संपर्क करे.

Related Articles

Back to top button