* विदर्भ खाटिक समाज सेवा समिती की मांग
अमरावती/दि.21– वलगांव ग्राम पंचायत ने वर्ष 2010 में मागासवर्गीय निधी अंतर्गत बनाये गए मटन मार्केट के गाले खुले करने का नोटिस ग्राम पंचायत ने खाटिक समाज बंधुओं को दिया है. मटन मार्केट की इमारत न तोड कर उसे ऐसे ही रहने दिया जाए. ऐसी मांग विदर्भ खाटिक समाज सेवा समिती ने जिलाधिकारी सौरभ कटियार को सोमवार को सौंपे निवेदन में किया है.
बकरे मटन काट कर विक्री करना यह खाटिक समाज का पारंपरिक पेशा है. इस व्यवसाय पर ही उनका परिवार का उदर निर्वाह निर्भर होता है. वलगांव के ग्रामपंचायत के मटन मार्केट की इमारत उध्दवस्त अगर तोडी गई तो खाटिक समाज के लोगों पर भूखमरी की नौबत आ सकती है. मटन मार्केट इमारत गिराने के पूर्व खाटिक समाज बंधुओं के व्यवसाय करने के लिए नये पर्यायी इमरात की व्यवस्था की जाए. जब तब मटन मार्केट की इमारत गिराने को स्थगिती दी जाए. ऐसी मांग ज्ञापन में की गई. इस समय विदर्भ खाटिक समाज सेवासमिती अध्यक्ष सुधीर लसनकर, सचिव राजाभाऊ लोयटे, कोषाध्यक्ष गणेशराव नेहर, पूर्व अध्यक्ष श्रीराम नेहर, विठ्ठल मदने, किशोर दुर्गे, संतोष मदने, रामचंद्र कुर्हेकर, राजू कुर्हेकर, किशोर धनाडे, पंकज मदने, वासुदेव कुर्हेकर, गोवर्धन माकोडे, संतोष धनाडे, विक्की धनाडे, जितेन्द्र कुर्हेकर, ताराचंद धनाडे, अशोक धनाडे, रामकृष्ण रावेकर, यशवंत कुर्हेकर, दिनेश कुर्हेकर, एड. दशरथ कंटाले आदि सहित बडी संख्या में खाटिक बंधु उपस्थित थे.