अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ कपिल गोठवाल ऑल इंडिया रैंक में प्रथम

एमसीएच प्रवेश परीक्षा में डॉ. दंपत्ति की शानदार सफलता

* डॉ. नताशा गोठवार रही द्बितीय
अमरावती/ दि.4परतवाडा शहर में पढे – लिखे युवक व युवती ने अपनी पढाई के बलबूते एमसीएच प्रवेश परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल की है. डॉ. कपिल गोठवाल ने प्रथम डॉ. नताशा गोठवाल ने द्बितीय स्थान हासिल किया है. डॉ. कपिल को कोरोना काल में मुंबई के नायर अस्पताल में महामारी के बीच लोगों की जान बचाने का सौभाग्य मिला और उन्होंने उस कठिन समय में लोेगों की सेवा की. उनका पूरा परिवार परंपरागत व्यवसाय करता है. कपिल ने अपने परिवार से हटकर डॉक्टरी पेशे में जाकर जनता की सेवा करने का निर्णय लिया. राजस्थानी दर्जी समाज के इस युवक ने पूरे जुडवां शहर का नाम रोशन किया है.

जानकारी के अनुसार डॉ. कपिल विजय वर्मा (गोठवाल) व उसकी पत्नी डॉ. नताशा कपिल गोठवाल ने इस वर्ष हुई चिकित्सा क्षेत्र की एमसीएच प्रवेश परीक्षा में सहभाग लिया . डॉ. कपिल ऑल इंडिया रैंक में फर्स्ट आए है. वहीं डॉ. नताशा द्बितीय को स्थान प्राप्त हुआ है. परतवाडा शहर के श्री निवास मार्ग निवासी गोठवाल परिवार को पूरा शहर जानता है.

स्व. सूरजमल गोठवाल और स्व. गुलाबचंद गोठवाल का भरापूरा परिवार आज भी संयुक्त तौर पर यहां निवासरत है. उनका आधुनिक कपडों का शोरूम है. रमेश गोठवाल के मार्गदर्शन में पूरा परिवार अग्रसर है. डॉ. दिलीप रमेश गोठवाल इस परिवार पहले दंत्त चिकित्सक बने. डॉ. अरविंद नरेश गोठवाल नगरपालिका में इंजीनियर पद पर कार्यरत है.

विजयकुमार वर्मा के सुपुत्र डॉ. कपिल किडनी एवं पैंक्रियाज ट्रांसप्लांट सर्जरी प्रवेश परीक्षा में ऑल अंडिया में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार व शहर का नाम रोशन किया है. वहीं उनकी पत्नी डॉ.नताशा प्लास्टिक एवं रिकंट्रीक्टिव सर्जरी की प्रवेश परीक्षा मेंं राष्ट्रीय स्तर पर द्बितीय रही है. इन दोनों की सफलता पर समाजबंधुओं द्बारा उनका अभिनंदन किया जा रहा है.

 

 

Related Articles

Back to top button