अन्य

डॉ. मनिष गवई को राष्ट्रीय देशरत्न युवा पुरस्कार

स्व.रतन टाटा की स्मृति में मिला सम्मान

अमरावती/दि.23 –  अमरावती के सुपुत्र तथा भारत सरकार क्रीडा व युवक कल्याण विभाग के राष्ट्रीय युवा पुरस्कारार्थी तथा अंतर्राष्ट्रीय सार्क संघटन के युवा दूत व संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के पूर्व राज्यपाल नामित सिनेट सदस्य डॉ. मनीष शंकरराव गवई को राष्ट्रीय देशरत्न युवा पुरस्कार प्रदान किया गया है. टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष पद्म विभूषण स्व. रतन टाटा की स्मृति में युवाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से दिया जाने वाला राष्ट्रीय देशरत्न राष्ट्रीय युवा पुरस्कार डॉ. मनीष गवई हाल ही में प्रदान किया गया. उनके सामाजिक तथा युवक कल्याण क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए कार्यों को देखते हुए उक्त पुरस्कार के लिए उनका चयन किया गया. भारतीय युवा कल्याण अससोसिएशन की ओर से दिल्ली के कमानी एडिटोरियम में संपन्न हुए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, मंत्री रघुराज सिंग, फिल्म अभिनेता शहाबाज खान, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, देश की प्रथम महिला पहलवान दिव्या काकरान आदि मान्यवर उपस्थित थे. डॉ. गवई को उक्त पुरस्कार मिलने पर उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. डॉ. गवई ने यह सम्मान अपने माता-पिता को समर्पित किया है.

Back to top button