अन्यअमरावतीखेलमहाराष्ट्र

क्रिकेट में डॉ.नरेंद्र भिवापुरकर अंध विद्यालय की टीम विजयी

एसआरपीएफ के मैदान पर आयोजन

अमरावती/दि.1– दि.ब्लाइंड वेलफेअर असोसिएशन, अमरावती द्वारा संचालित डॉ.नरेन्द्र भिवापुरकर अंध विद्यालय व आश्रित अंध कर्मशाला ने संस्था के संस्थापक कोषाध्यक्ष स्व. आबासाहेब देवस्थले की स्मृति में विदर्भ स्तरीय नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए ओपन गट क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन 27 जनवरी को एस.आर.पी.एफ. मैदान पर किया. इस स्पर्धा में विदर्भ के नागपुर, बरोरा (चंद्रपुर), अकोला, चिखलदरा व अमरावती जिले के अंध विद्यालयों ने हिस्सा लिया. सुबह 9 बजे क्रिकेट स्पर्धा का उद्घाटन विद्यापीठ की शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख डॉ.तनुजा राउत की अध्यक्षता में हुआ. इस अवसर पर उद्घाटक के रूप में एसआरपीएफ के उप अधीक्षक एस.डी.कराले, प्रमुख अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.गोविंद कासट, संस्था के अध्यक्ष प्रविण मालपाणी, सचिव एड. प्रदीप श्रीवास्तव, मुख्याध्यापक नवनाथ इंगोले व व्यवस्थापकीय अधीक्षक पंकज मुदगल उपस्थित थे. कार्यक्रम की प्रस्तावना मुख्याध्यापक नवनाथ इंगोले ने रखी. संचालन प्रशांत गाडगे ने किया. आभार व्यवस्थापकीय अधीक्षक पंकज मुद्गल ने किया.

स्पर्धा में अंतिम मुकाबला डॉ. नरेन्द्र भिवापुरकर अंध विद्यालय, अमरावती व ज्ञानज्योती अंध विद्यालय, नागपुर के बीच हुआ. रोमांचक हुए इस मुकाबले में डॉ. नरेन्द्र भिवापुरकर अंध विद्यालय, अमरावती की टीम विजयी हुई. पुरस्कार वितरण समारोह डॉ. अविनाश चौधरी की अध्यक्षता में तथा डीवायएसपी के. पी. येलमोरे, चंद्रकांत पोपट, गोविंद कासट, चारुदत्त चौधरी व संस्था के सचिव एड. प्रदीप श्रीवास्तव की उपस्थिति में हुआ. विजेता व उपविजेता टीम के अलावा बेस्ट बॉलर, बेस्ट बॅट्समन, बेस्ट फिल्डर, मॅन ऑफ दी मॅच, मॅन ऑफ दी सिरीज, यह पुरस्कार भी दिया गया.

Related Articles

Back to top button