अन्य

डॉ. नीलेश विश्वकर्मा की बाइक रैली जोरदार

चांदुर रेलवे, धामणगांव, नांदगांव खंडेश्वर में स्वागत

चांदुर रेलवे/दि.20 – धामणगांव विधानसभा के वंचित बहुजन आघाडी उम्मीदवार डॉ. नीलेश विश्वकर्मा ने प्रचार के अंतिम दिन तीनों तहसीलों में जोरदार बाइक रैलियां निकालकर शक्तिप्रदर्शन किया. रिकॉर्डब्रेक रैली ने उनके चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर का वातावरण बना दिया. जगह-जगह रैली का जंगी स्वागत किया गया. माना जा रहा है कि, इससे उनके प्रतिस्पर्धियों की नींद उड गई है.
डॉ. विश्वकर्मा की बाइक रैली का शुभारंभ सोमवार सुबह धामणगांव रेलवे से हुआ. फिर यह रैली चांदुर रेलवे और बाद में नांदगांव खंडेश्वर पहुंची. रैली में सिने और टीवी अभिनेता एवं धारावाहिक महाभारत में अर्जुन की भूमिका निभा चुके फिरोज खान पठान भी शामिल थे. जिससे युवाओं का जोश बढ गया था. प्रचंड नारेबाजी कर डॉ. विश्वकर्मा को भेजने की अपील की गई. रैली से डॉ. विश्वकर्मा के आगे बढो घोषणाओं से तीनों तहसीलें गूंज उठी थी.
नांदगांव खंडेश्वर में रैली जनसभा में तब्दील हुई. जहां अभिनेता फिरोज खान ने कांग्रेस और भाजपा पर प्रहार किए. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने आज तक मुस्लिमों के वोट लिए किंतु कुछ भला नहीं किया, कोई सुविधाएं नहीं दी. जनप्रतिनिधि विकास के लिए होते है किंतु कांग्रेस और भाजपा केवल कलह का निर्माण करती है. महाविकास पार्टी नकली होने का उल्लेख फिरोज खान ने किया.
डॉ. नीलेश विश्वकर्मा ने इस समय कहा कि, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, क्योंकि उनकी कृषि उपज को दाम नहीं मिल रहे. कर्ज से त्रस्त किसानों के पास पैसे नहीं है. इसलिए अंतिम रास्ता आत्महत्या का ही नजर आता है. डॉ. विश्वकर्मा ने यह भी कहा कि, दोनों दलों ने बारी-बारी से सत्ता का उपभोग किया किंतु इस बार दोनों को जनता सबक सिखाएगी. सभा में एड. संतोष पांडे, संतोष महाराज पोहरादेवी और वंचित बहुजन आघाडी के प्रदेश प्रवक्ता तैयब जी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button