अन्यअमरावती

गोमासे, भागवत, पाटिल को डॉ. परूलेकर पुरस्कार

पुणे/दि.19– मुंबई विद्यापीठ के कुल सचिव भर्ती प्रक्रिया का अनुचित प्रकार सामने लानेवाले पत्रकार संजीव भागवत, नागपुर मध्यवर्ती कारागृह के गांजा व मोबाइल रैकेट का पर्दाफाश करनेवाले वरिष्ठ पत्रकार मंगेश गोमासे और कोल्हापुर के राजाराम हाईस्कूल के स्थानांतरण को लेकर बेबाक भूमिका रखनेवाले पत्रकार सदानंद पाटिल को इस वर्ष का डॉ. नानासाहेब परूलेकर स्मृति पुरस्कार घोषित हुआ है.
विविध विषय पर और सामाजिक प्रश्नों पर लगातार लिखनेवाले सकाल के संवाददाताओं को हर वर्ष इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. स्वाधीनता सैनिक और वरिष्ठ पत्रकार स्व. एन.ए. पेंडसे द्बारा दी गई निधि से यह पुरस्कार दिया जाता है. सकाल के संस्थापक संपादक डॉ. नानासाहेब खरूलेकर की 126 वीं जयंती निमित्त बुधवार 20 सितंबर की शाम 5 बजे बालगंधर्व रंग मंदिर में पुरस्कार का वितरण होगा. जल, जंगल और पर्वत विषय पर परिसंवाद भी होगा. भागवत ने ‘ डेटा एन्ट्री ऑपरेटरचा थेट कुलसचिव ’ नामक खबर प्रकाशित की थी. इस संबंध में उच्च व तंत्र शिक्षणमंत्री ने 20 दिसंबर 2022 को भर्ती प्रक्रिया के जांच के आदेश दिए थे. पूर्व कुलगुरू आर.एस. गवली की अध्यक्षता में तीन विशेषज्ञों की समिति इस प्रकरण में नियुक्त की है. गोमासे की खबर के कारण नागपुर कारागृह के गांजा व मोबाइल के रैकेट का पर्दाफाश हुआ था. उन्होंने प्रशासन को कार्रवाई करने मजबूर कर दिया था. पाटिल की खबर के कारण ऐतिहासिक राजाराम हाईस्कूल का स्थानांतरण रूक गया. हाईस्कूल का स्थानांतरण वहां भक्तों के लिए सुविधा निर्माण करने बाबत चर्चा की. अधिकारियों ने यह स्थानांतरण होगा, ऐसा कहा था. पश्चात सदानंद पाटिल ने इसको लेकर लगातार खबरे प्रकाशित की और ऐतिहासिक हाईस्कूल का स्थलांतरण रोकने में सफलता प्राप्त की.

Related Articles

Back to top button