अन्य

डॉ. रणवीरसिंह राहल की भारतीय कुश्ती संघ के मुख्य प्रशिक्षक के रुप में नियुक्ति

अनेकों ने किया उनका अभिनंदन

अमरावती/दि.31– डॉ. रणवीरसिंह राहल का चयन तुर्की के इस्ताम्बुल में 29 जुलाई से आरंभ हुई वैश्विक फ्री स्टाइल कुश्ती चैम्पियनशीप (17 वर्ष के भीतर आयु वर्ग) के प्रशिक्षक के रुप में भारतीय कुश्ती संघ तथा भारतीय ओलम्पिक एसोसिएशन की ओर से किया गया है. यह कुश्ती स्पर्धा 6 अगस्त तक चलेगी. भारतीय कुश्ती संघ के 10 खिलाडी मंगलवार 1 अगस्त को कुश्ती प्रशिक्षक मोहितकुमार और नरेंद्रकुमार के साथ अंतर्राष्ट्रीय विमानतल दिल्ली से रवाना होंगे.
बता दें कि डॉ. रणवीरसिंह राहल ने इसके पूर्व लगातार 6 वर्षो तक कई बार भारतीय कुश्ती संघ के प्रशिक्षक के रुप में उजबेकिस्तान, इरान, चीन के ताईपाई, रशिया तथा बलगेरिया देशों में सफलतापूर्वक भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वर्तमान में डॉ. रणवीसिंह राहल शहर पुलिस आयुक्तालय में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के अधीन कार्यरत है तथा पुणे में महाराष्ट्र राज्य पुलिस कुश्ती संघ के प्रमुख कुश्ती प्रशिक्षक के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं. डॉ. रणवीरसिंह राहल बचपन से ही स्थानीय श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में कुश्ती का प्रशिक्षण संस्था के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य के आशीर्वाद तथा प्रा.डॉ. संजय तीरथकर, वामनराव आगाशे के मार्गदर्शन में प्राप्त किया है. उनके खिलाडी जीवन में पांच बार विदर्भ केसरी, विदर्भ वीर, महाराष्ट्र महापौर केसरी के पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं. वह महाराष्ट्र राज्य स्वर्ण पदक विजेता हैं. वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रशिक्षक के तौर पर भी कार्य किया है. वर्ष 2006 के अमरावती जिला क्रीडा गुणवान खिलाडी के रुप में व वर्ष 2019 के प्रशिक्षक के तौर पर अमरावती जिला क्रीडा गुणवान उत्कृष्ट मार्गदर्शक पुरस्कार उन्हें प्रदान किया गया है. उन्होंने संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ में पढाई कर डॉ. टॉमी जोस के मार्गदर्शन में पीएचडी की उपाधी प्राप्त की है. साथ ही एनएसएनआईएस, पटियाला में कुश्ती प्रशिक्षण प्रशिक्षक की परिक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण है. अनेक बार यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक की ग्रेड 1 और 2 कोर्सेस की परीक्षा सफलतापूर्वक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है. डॉ. राहल ने महाराष्ट्र राज्य तथा महाराष्ट्र पुलस बल के भारत देश के लिए अनेक विजेता खिलाडियों का निर्माण किया है. डॉ. रणवीरसिंह राहल का भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख प्रशिक्षक के तौर पर चयन होने पर पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त सागर पाटिल, विक्रम साली, डॉ. श्रीकांत चेंडके, डॉ. माधुरी चेंडके, डॉ. प्रशांत देशपांडे, प्रा. रवींद्र खांडेकर, प्रा. संजय तीरथकर, वंसतराव हरणे, पुलिस क्रीडा अधिकारी अभिजीत मोरे तथा स्नेहा करनाले ने अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button