अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. सुनील देशमुख व एड. दिलीप एडतकर कांग्रेस के राज्य चयन मंडल में

अमरावती/दि.23– अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा प्रदेश कांग्रेस के राज्य चयन मंडल में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख तथा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता व विदर्भ धनगर परिषद के अध्यक्ष एड. दिलीप एडतकर का समावेश किया गया है. कांग्रेस के राज्य चयन मंडल में तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक यशोमति ठाकुर का इससे पहले ही समावेश हो चुका है.
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के दादर स्थित मुख्यालय तिलक भवन में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्नीथला व प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी के बीच आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कल गुरुवार 22 फरवरी को आपात बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में डॉ. सुनील देशमुख व एड. दिलीप एडतकर ने भी उपस्थित रहकर चर्चा में सहभाग लिया. डॉ. सुनील देशमुख व एड. दिलीप एडतकर का प्रदेश कांग्रेस के राज्य चयन मंडल में समावेश होने पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव किशोर बोरकर, पूर्व कुलगुरु डॉ. गणेश पाटिल, डॉ. बी. आर. देशमुख, भैय्यासाहब निचल, प्रा. सुजाता झाडे, किशोर पाटिल चांगोले, विजय शिंदे, प्रा. अनिल देशमुख, सलीम मिरावाले, राजाभाउ चौधरी, भास्कर रिठे, एड. पी. एस. खडसे, प्राचार्य गोपीचंद मेश्राम, प्रा. जगदीश गोर्वधन, खोजम्मा खुर्रम, नियाज खान ने उनका अभिनंदन किया है.

Back to top button