अन्य

डॉ. सुनील देशमुख को बनाया कर्नाटक चुनाव का प्रभारी व निरीक्षक

जामखंडी सीट की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने सौंपी

अमरावती/दि.21– मई माह में होेने वाले कर्नाटक विधानसभा के चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की बैंगलुरु में अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष मिल्लिकार्जुन खरगे व संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, महाासचिव रणदीपसिंह सुरजेवाला की प्रमुख उपस्थिति में हुई बैठक में चुनाव के लिए राजनीतिक नियोजन तय किया गया. इस समय पूर्व पालकमंत्री सुनील देशमुख को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एक बडी जिम्मेदारी मिली है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी में बागलकोट जिले में जामखंडी विधानसभा सीट का चुनाव प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है.
* राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने दिया जिम्मा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी कर्नाटक विधानसभा चुनाव नियोजनबद्ध पद्धति से रणनीति तय की जा रही है. पूरी ताकत से यह चुनाव लडा जा रहा है. कर्नाटक राज्य में कोंगे्रस को बहुमत मिलने का विश्वास वरिष्ठ नेता व्यक्त कर रहे है. अपने पर सौंपी गई जिम्मेदारी का पूरी क्षमता के साथ निर्वहन करने का निश्चय करते हुए डॉ. सुनील देशमुख ने चुनाव की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर कांग्रेस नेता श्रीमती सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Back to top button