अन्य

गाडगे नगर व राधा नगर परिसर में निकली डॉ. सुनील देशमुख की भव्य पदयात्रा

प्रचार को क्षेत्रवासियों की ओर से मिला बेहतरीन प्रतिसाद

अमरावती/दि.20-अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव हेतु महाविकास आघाडी के तहत कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी रहने वाले डॉ. सुनील देशमुख ने आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शहर के गाडगे नगर व राधा नगर परिसर में प्रचार पदयात्रा की. जिसे क्षेत्रवासियों की ओर से जबर्दस्त प्रतिसाद भी मिला और क्षेत्र के सैकडों नागरिकों ने स्वयंस्फूर्त रुप से इस पदयात्रा में हिस्सा लिया. साथ ही इस प्रचार यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख का जगह-जगह पर क्षेत्र की महिलाओं द्वारा तिलक कुमकुम लगाकर व आरती उतारकर स्वागत किया गया.

इस समय क्षेत्रवासियों से संवाद साधते हुए कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख ने कहा कि, विगत 5 वर्षों के दौरान अमरावती शहर की काफी अधिक दुरावस्था हुई है. अमरावतीवासियों पर भारी भरकम वृद्धिंगत संपत्तिकर का बोझ डाला गया था. जिसे चुनाव के मद्देनजर अस्थायी तौर पर स्थगिति दी गई है, जो चुनाव निपटते ही हटा दी जाएगी. साथ ही डॉ. सुनील देशमुख ने यह भी कहा कि, अमरावती शहर में बडे पैमाने पर कचरे व गंदगी के ढेर लगे है तथा साफ-सफाई व्यवस्था का नितांत अभाव है. वहीं दूसरी ओर प्रशासक राज के दौरान मनपा में जमकर भ्रष्टाचार व लूट चल रहे है. इसके अलावा अमरावती शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति भी बेहद विकट है और विगत एक डेढ माह के दौरान ही अमरावती शहर में 7 से 8 हत्याएं हो चुकी है. साथ ही अपराधिक वारदातें भी जमकर बढ रही है. लेकिन इसके बावजूद भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा इसके बारे में कोई बात नहीं की जा रही. इस स्थिति को बदलने हेतु अमरावती की जनता ने एक बार फिर उन्हें (डॉ. सुनील देशमुख को) अपना विधायक चुनना चाहिए.

इसके साथ ही अपनी प्रचार यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख ने इससे पहले तीन बार अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रहने के दौरान अपने द्वारा किये गये विभिन्न विकास कामों का भी उल्लेख करते हुए कहा कि, उसी तरह के और भी कई विकास कामों का प्रारुप उनके पास तैयार है तथा उन विकास कामों के पूरा होने पर अमरावती शहर को एक बार फिर गत वैभव प्राप्त होगा. अत: इस बार अमरावती की जनता ने महाविकास आघाडी एवं कांग्रेस के पक्ष में वोट करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button