मोर्शी/दि.2- एक माह से बारिश नदारद रहने से किसानों संकट में आ गए है. बारिश नहीं होने से खेतों में अंकुरित हुई फसल मुरझाने लगी है. जिसके कारण भारी नुकसान होने की संभावना दिख रही है. किसानों की अवस्था को देखते हुए मोर्शी तहसील में सूखा घोषित किया जाए, इस मुख्य मांग सहित अन्य विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता 1 सितंबर को तहसील कार्यालय पर आंदोलन किया. पूर्व पालकमंत्री व विद्यमान विधायक एड.यशोमति ठाकुर के मार्गदर्शन में मोर्शी तहसील व शहर कांग्रेस की ओर से तहसीलदार सागर ढवले को ज्ञापन दिया गया. बारिश गायब होने से सोयाबीन, कपास, तुअर, उडद, मूंग, मक्का, बाजरा, ज्वार यह फसलें मुरझा गई है. जिससे किसान संकट में आ गए है. आने वाले कुछ दिनों में यदि बारिश हुई भी तो उसका कुछ उपयोग नहीं होगा. कृषि उत्पादन में गिरावट आएगी, ऐसा किसानों ने बताया. किसानों पर आए संकट को देखते हुए सरकार ने उन्हें आर्थिक सहायता देने की आवश्यकता है तथा फसलबीमा की अग्रीम राशि के तौर पर 50 प्रतिशत रकम तुरंत किसानों के खाते में जमा करें. संतरा उत्पादक किसानों को सहायता प्रदान करें, कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी किसानों के खेत का निरीक्षण कर पंचनामा करें, और इसका प्रस्ताव सरकार को भेजे, आदि मांगे तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में की.
तहसील अध्यक्ष रमेश काले, शहर अध्यक्ष भूषण कोकाटे, कार्यकारी अध्यक्ष अजय राउत, बाजार समिति संचालक डॉ.धनंजय तट्टे के नेतृत्व में आंदोलन किया गया. इस समय मोेरेश्वर गुडधे, हिरुसिंग मोहणे, गजानन तायवाडे, हमीद पठाण, संजय मोहोकार, सूरज अवचार, प्रदीप देशमुख, राजेंद्र लाखोडे, साजिद खान पठाण, वसीम कुरेशी, अजीज सौदागर, प्रवीण कडू, पुष्पा परतेती, जावेद पठाण, रवि परतेती, अंकुश बनसोड, मनोज टेकाडे, महेश राउत, नीलेश तट्टे, पवन कालमेघ, श्रेयस तायवाडे, प्रकाश काले सहित कांगे्रस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और किसान उपस्थित थे.