अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शराबी पति ने पत्नी को चाकू मारा

मोर्शी शहर की घटना

अमरावती/दि.31 – शराब के नशे में घर पहुंचने के बाद पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पति ने नशे में अपनी पत्नी से मारपीट कर चाकू मारकर उसे घायल कर दिया. यह घटना मोर्शी शहर के पिपलपुरा परिसर में घटित हुई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक मोर्शी शहर के पिपलपुरा निवासी अब्दूल जाकीर अब्दूल साबीर (32) नामक युवक रविवार 30 मार्च को शराब के नशे में घर पहुंचा और गालीगलौज करने लगा, तब उसकी पत्नी ने अब्दूल जाकीर से कहा कि, वह शराब पीकर घर क्यों आये है और बेवजह गालीगलौज क्यों कर रहे है. इस बात पर से अब्दूल जाकीर ने उसे थप्पड मारी. तब 30 वर्षीय महिला अपने भाई को फोन करने लगी. इस बात पर से बौखलाए अब्दूल जाकीर ने सब्जी काटने का चाकू मारकर पत्नी को घायल कर दिया. जख्मी विवाहिता की शिकायत पर मोर्शी पुलिस ने आरोपी पति अब्दूल जाकीर के खिलाफ बीएनएस की धारा 118 (1), 352 के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button