अन्य

शराबी एएसआई प्रमोद पवार निलंबित

पुलिस वैन से मोटरसाइकिल चालक को मारी थी टक्कर

अमरावती/ दि.21 – समाज के प्रति जिम्मेदारी संभालने की बजाय शराब के नशे में धुत होकर एएसआई प्रमोद पवार ने सरकारी वाहन को डिवायडर से ठोका, इस बीच चपेट में आया मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया था. इस शिकायत पर अपराध दर्ज करने के बाद इसकी रिपोर्ट प्राप्त होते ही डीसीपी एम. एम. मकानदार ने शराबी एएसआई पवार को निलंबित कर दिया है.
बता दें कि, वलगांव के समता नगर निवासी बंडू कांबले अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/एझेड-3959 व्दारा चांदूर बाजार की ओर जा रहे थे. इस समय मोड पर पुलिस की वैन क्रमांक एमएच 27/एए- 481 के चालक एएसआई प्रमोद पवार ने शराब के नशे में धुत होकर वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर वाहन डिवायडर से भीडा दिया. इस वाहन दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. वलगांव पुलिस ने एएसआई प्रमोद पवार की मेडिकल जांच कर उसके खिलाफ दफा 279, 337, 185 के तहत अपराध दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को विस्तृत जानकारी पेश की. अपनी ड्युटी के समय कसूर करने वाले एएसआई पवार को डीसीपी मकानदार ने शुक्रवार के दिन निलंबित कर दिया.

Related Articles

Back to top button