अन्य

शराबी बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट

शेंदोला गांव की घटना, बेटे के घर से अवैध बंदुक भी मिली

अमरावती/दि.5– नांदगांव पेठ पुलिस थाना अंतर्गत शेंदोला गांव में रहनेवाले नमन भोसले नामक 35 वर्षीय युवक ने अपने 70 वर्षीय बुजुर्ग पिता की लात-घूसों से पीटाई करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया था. यह घटना 3 दिसंबर की रात घटित हुई थी. पश्चात इस मामले में नांदगांव पेठ पुलिस व्दारा जांच किए जाने के दौरान नमन भोसले के घर से अवैध गावठी बंदुक भी बरामद हुई. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही नमन भोसले को हत्या के अपराध सहित अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक शेंदोला गांव में रहनेवाला 70 वर्षीय नवरंग भोसले नामक व्यक्ति रविवार 3 दिसंबर की रात शराब पीकर अपने घर पहुंचा और खाना खा रहा था. तभी उसका बेटा नमन भोसले भी शराब पीकर अपने घर पहुंचा और ज्यादा शराब पीने को लेकर अपने पिता के साथ झगडा करने लगा. इस समय बाप-बेटे में मारपीट होने लगी और नमन भोसले ने अपने पिता की छाती और पीठ पर लात घूसों से जमकर प्रहार किया. जिसके चलते बूरी तरह से घायल हुए नवरंग भोसले को इलाज हेतु इर्विन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर नवरंग भोसल ने दम तोड दिया. उसके पश्चात नवरंग की पत्नी ने अपने ही बेटै के खिलाफ नांदगांव पेठ में शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद अपराधिक मामला दर्ज करते हुए नांदगांवपेठ पुलिस ने नमन भोसले को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया. वहीं घटनास्थल का पंचनामा करने हेतु शेंदोला गांव स्थित भोसले परिवार के घर पहुंचे पुलिस के पथक ने मौके से 12 बोर की गावठी बंदुक बरामद की. जिसके बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि नमन भोसले ही इस बंदुक का शिकार करने हेतु प्रयोग किया करता था. ऐसे में पुलिस ने नमन भोसले के खिलाफ शस्त्र प्रतिबंधक शस्त्र प्रतिबंधक अधिनियम की धारा के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button