अन्य

समय की पाबंदी के चलते बाजारों में उमड रही भीड

शासन द्बारा दिए गए नियमों का नहीं किया जा रहा पालन

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.२१कोरोना की चेन तोडने के लिए राज्य सरकार द्बारा और भी कडे निर्बंध लगा दिए गए है. जिसमें अब सुबह 7 से 11 बजे तक ही जीवनावश्यक वस्तुओं की खरीदी की जा सकेगी. जिसको लेकर सुबह 10 बजे से शहर के बाजारों में खरीददारों की भीड उमड रही है. शासन द्बारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है. सुबह 9 बजे के पश्चात अचानक बाजारों में भीड बढ जाती है. जिससे संक्रमण बढने का खतरा निर्माण हो रहा है.
बाजारों में भीड न हो इसके लिए खरीददारी में कम समय दिया गया है. किंतु नागरिक बाजारों में भीड बढाकर कोरोना जैसी घातक बीमारी को आमंत्रण दे रहे है. कोरोना की चेन तोडने के लिए शासन द्बारा दी गई गाइड लाइन को लेकर लोगों में अब भी संभ्रम निर्माण है. लोगों का कहना है कि इस विकट परिस्थिती में समय बदला जाए या फिर कुछ दिनों के लिए और भी संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया जाए ऐसी मांग जनता द्बारा की जा रही है.

  • बैरिकेट्स लगाने पर बढ रही भीड

शहर के मुख्य बाजार में लगाए गए बैरिकेट्स के कारण भीड बढ रही है. बैरिकेट्स निकालकर मुख्य मार्ग पर वनवे ट्रैफिक की व्यवस्था की जाए जिससे भीड कम होने में मदद मिलेगी ऐसी राय कुछ जानकारों द्बारा व्यक्त की जा रही है. 20 अप्रैल को जयस्तंभ चौक पर बगैर मास्क लगाए घूम रहे व्यक्तियों की कोरोना जांच की गई थी. जिसमें 12 व्यक्ति कोरोना पॉजीटीव पाए गए. ऐसे कितने ही पॉजीटीव बाजारों में घूम रहे है जिससे कोरोना प्रादुर्भाव और भी बढने की संभावनाओं से इन्कार नहीं किया जा सकता. स्थानीय प्रशासन तत्काल उपाय योजना करे ऐसी मांग शहर में की जा रही है.

Related Articles

Back to top button