अन्य

अधिकारियों की अनदेखी के चलते किसान सिंचाई से वंचित

जल संपदा विभाग का कारनामा : झिरना नाला से जलापूर्ति की मांग

पथ्रोट/दि.23 – गोंड वाघोली बांध प्रकल्प से लगे झिरना नाले सेे सिंचाई के लिए जलापूर्ति की जाए. जिसको लेकर पथ्रोट के एक किसानों ने बाकायदा मांग की थी. किंतु जल संपदा विभाग के अधिकारियों के कारनामे की वजह से किसान सिंचाई से वंचित रहा. पिछले 5 महीनों से किसान विजय वानरे सिंचाई से वंचित रहे.

पथ्रोट निवासी किसान विजय वानरे का अचलपुर तहसील के गौंड वाघाली में गट कमांक क्षेत्र 1.46 हेक्टर आर भोगवटदार वर्ग 1 में है. वानरे के खेत की साइड में झिरना नाला बहता है. उस नाले का पानी उसने अपनी फसल की सिंचाई के लिए मांगा था. जिसमें उसने मृदु व जलसंपादन विभाग कार्यालय चांदुर बाजार यहां 14 मई 2024 को बाकायदा आवेदन सौंपकर अनुमति मांगी थी. किंतु 5 महीने बीत जाने के बाद भी उसे अनुमति नहीं दी गई. परिणामस्वरूप उसके खेत में खडी फसल सिंचाई न होेने पर नष्ट होने के मार्ग पर हैं.

Related Articles

Back to top button