अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र
Trending

प्रचार के दरमियान…

मालदा/दि.10  प्रचार के दरमियान भाजपा के उम्मीदवार ने एक महिला का अचानक चुंबन ले लिया. पश्चिम बंगाल की उत्तर मालदा सीट पर भाजपा के सांसद खगन मुर्मु प्रचार के लिए रैली में थे. तब अचानक एक महिला के खिंच कर उसका चुम्बन ले लिया. अब यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहा है और इस हरकत के लिए मुर्मु की काफी आलोचना भी की जा रही है.

Back to top button