अन्य

जिजाऊ बैंक का समाजोन्नति के लिए आर्थिक योगदान सराहनीय

विधायक यशोमती ठाकुर का प्रतिपादन

जिजाऊ बैंक का 22 वां वर्धापन दिवस
अमरावती- दि. 10 जिजाउ बैंक का समाजोन्नति के लिए आर्थिक योगदान सराहनीय है. अनेक महिलाओं को उद्योग के लिए किफायती दर पर कर्ज देकर उन्हें सक्षम बनाया गया. यह अभिमानस्पद है. ऐसा प्रतिपादन जिले की पूर्व पालकमंत्री तथा विधायक यशोमती ठाकुर ने व्यक्त किया. वे जिजाऊ कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक के 22 वे वर्धापन दिवस के अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर बोल रही थी. वही बैंक के अध्यक्ष इंजी. अविनाश कोठाले ने अपने प्रास्ताविक में कहा कि 22 वर्ष पूर्व विजया दशमी पर्व पर 22.74 लाख से बैंक की शुरूआत की गई थी. आज बैंक के पास 351 करोड रूपये फिक्स डिपॉजिट है. 252 करोड रूपये कर्ज दिया गया, सीआरआर 19.06 प्रतिशत व उत्पादक कर्ज कोरोनाग्रस्त आर्थिक स्थिति में 3 प्रतिशत तथा इस साल हजार सभासदों को 12 प्रतिशत लाभांश दिया जायेगा.
बैंक के 3800 से अधिक कर्जदार व 50 हजार से अधिक फिक्स डिपॉजिटर है. उन्हीं के विश्वास के चलते बैंक की स्थिति मजबूत है. बैंक की 4 मंजिला इमारत का जल्द ही लोकार्पण किया जायेगा. ऐसा उन्होंने कहा व धम्मचक्र तथा विजया दशमी की सभी को शुभकामनाएं दी. बैंक के उपाध्यक्ष तथा उद्योजक राजेन्द्र जाधव ने पूर्व पालकमंत्री विधायक एड. यशोमती ठाकुर के कार्यो की प्रशंसा करते हुए सभी को विजया दशमी पर्व की शुभकामनाए दी. इस अवसर पर बैंक के सभासद साहेबराव वाटाणे का साहसी जलतरण स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अतिथियों के हस्ते सपत्नीक सत्कार किया गया. साथ ही बैंक के ज्येष्ठ सभासद व सेवानिवृत्त संचालक नगराले का भी अतिथियों के हस्ते सत्कार किया गया.
प्रमुख अतिथि विधायक यशोमती ठाकुर के हस्ते मां जिजाऊ की प्रतिमा को माल्यार्पण कर बैंक के सभागृह व इमारत का जायजा लिया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक यशोमती ठाकुर, अंजली भुयार, अध्यक्ष इंजी. अविनाश कोठाले, उपाध्यक्ष राजेन्द्र जाधव, संचालिका सुजाता वावरे, व्यवस्थापन मंडल के अध्यक्ष अनिल बंड, पूर्व अध्यक्ष तथा संचालक अरविंद गावंडे, संचालक प्रदीप चौधरी, विलास राउत, रामचंद्र ठाकरे, राजेन्द्र अढाउ, शरद बंड, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितीन वानखडे, अर्चना बारब्दे, नमिता ठाकरे, मंजुषा वैद्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन उपमुख्य कार्यधिकारी हरीष नाशिकर ने किया तथा आभार संचालक बबननराव आवारे ने माना.
इस अवसर पर संचालिका प्रतिभा विधले, संचालक संजय ढोरे, सुनील चापले, वासुदेवराव बुरंगे, अविनाश पेठे, एड. विजय कोठाले, एड. गजेन्द्र सदार, रविन्द्र तायडे, सुभाष जाधव, इंजी. विघे, इंजी. शिवराज टेकाडे, इंजी. बारबुध्दे, प्रा. वनिता कोठाले, विजय चौधरी, पूर्व उपाध्यक्ष अनिल टाले, बैंक शाखा व्यवस्थापक राजेश बंड, विजय ढोबे, योगेश ढोरे, विलास सबाने, अमोल चित्रे, अविनाश चिखले, ऋषि महल्ले, वैशाली पुंड, वैशाली भटकर आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button