बिना झंझट व बिना दिक्कत मतदान हेतु कलेक्ट्रेट, जिप व मनपा के प्रयास रहे सफल
जिलाधीश, जिप सीईओ व मनपा आयुक्त का सुचारु मतदान हेतु यशस्वी नियोजन
* मतदाताओं के घर तक मतदाता सूची पहुंचाने व मतदाता जागृति अभियान का हुआ फायदा
अमरावती/दि.21– लोकसभा चुनाव के समय प्रशासन, नागरिकों व संस्थाओं की सहायता से व्यापक जनजागृति अभियान चलाये गये. जिसके परिणाम स्वरुप मतदान के प्रतिशत में 3 फीसद की वृद्धि हुई थी. हालांकि उस समय भी कई मतदाताओं को उनके नाम मतदाता सूची में नहीं मिले थे. जिसके चलते उन मतदाताओं को मतदान करने हेतु काफी दौड भाग करनी पडी. इस बात को ध्यान में रखते हुए विधानसभा चुनाव के मद्दनजर जिलाधीश व जिले के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौरभ कटियार ने योग्य नियोजन करते हुए तय समय के भीतर सभी मतदाताओं तक मतदाता सूची पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया था. साथ ही साथ मतदाता जनजागृति अभियान को प्रभावी रुप से चलाते हुए सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं भी उपलब्ध कराई गई. इसकाम में जिला परिषद व मनपा प्रशासन सहित पुलिस विभाग का भी पूरा सहयोग लिया गया. जिसके चलते गत रोज विधानसभा चुनाव हेतु बिना दौडभाग व बिना दिक्कत मतदान की प्रक्रिया बडे सहज व सुचारु तरीके से पूरी हुई.
जिलाधीश सौरभ कटियार द्वारा मतदान को सहज व सुचारु तरीके से संपन्न कराने हेतु किये गये नियोजन में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, जिला परिषद की सीईओ संजीता मोहपात्रा, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, सागर पाटिल व कल्पना बारवकर, उपविभागीय अधिकारी अनिल भटकर व उपजिलाधीश विवेक जाधव आदि सहित सभी संबंधित महकमों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से पूरा साथ व सहयोग मिला. जिसके चलते अपना मतदान केंद्र कौन सा है और किस मतदान कक्ष में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना है. इसकी जानकारी सभी मतदाताओं को मतदान वाले दिन से पहले ही पता चल गई थी. जिसके चलते ऐन मतदान वाले दिन मतदाता सूची में अपने नाम व मतदान केंद्र को खोजने हेतु मतदाताओं को कोई विशेष दौडभाग नहीं करनी पडी. जिसके परिणाम स्वरुप मतदाताओं ने बिना झंझट व बिना दिक्कत अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
* खुद जिलाधीश के हाथों मतदाता पर्चियों का वितरण
विशेष उल्लेखनीय है कि, जिलाधीश सौरभ कटियार ने खुद अपने हाथों कई मतदाताओं को मतदाता पर्चियों का वितरण करने के साथ ही उन्हें पुष्पगुच्छ प्रदान करते हुए मतदान करने का आवाहन किया. जिसके बाद शहर सहित जिले के सभी ग्रामीण इलाकों में प्रत्येक मतदाता के घर तक मतदाता पर्चियां पहुंचाई गई. साथ ही मोबाइल एप के जरिए भी मतदाताओं हेतु मतदाता सूची में अपने नाम व मतदान केंद्र को खोजने की सुविधा उपलब्ध कराई गई. इसका भी जबर्दस्त लाभ हुआ.