अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

हाजी इरफान द्बारा ईद मिलान का आयोजन

गणमान्य हुए सहभागी

अमरावती/ दि. 17– शहर के प्रसिध्द समाजसेवी, सूफियान संस्था के अध्यक्ष तथा नेशनल बिल्डर के संचालक हाजी इरफान खान द्बारा सूफियान हाल में ईद मिलाप समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बडी संख्या में शहर और परिसर के गणमान्य सहभागी हुए. लालखडी रोड के सूफियान हाल में हुए समारोह में लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी और शिरखुरमा का लुत्फ उठाया.

उल्लेखनीय है कि ईद उल फितर का त्यौहार हाल ही में मनाया गया. उस उपलक्ष्य आयोजित ईद मिलन कार्यक्रम में पधारे सभी ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी. हर वर्ष ईद के बाद ईद मिलान का कार्यक्रम रखा जाता है. जहां एक दूसरे को बधाई दी जाती है. आए हुए मेहमानों की मेहमान नवाजी की जाती है. गत रात हुए ईद मिलान कार्यक्रम में बडी संख्या

Back to top button